14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र में 24 की जगह 14 कार्यबल से चल रहा काम

नशे में दंपति ने किया हंगामा बेटे पर साजिश का आरोप लालगंज नगर : शुक्रवार की दोपहर करताहां थाना क्षेत्र के सीमा चौकी पर राधिका रमन जमादार ने वाहन चेकिंग के दौरान नशे की हालत में बाइक सवार दंपति को पकड़ा. जिनके पास से एक बोतल शराब और एक कटार डिक्की से निकला. दंपति को […]

नशे में दंपति ने किया हंगामा बेटे पर साजिश का आरोप

लालगंज नगर : शुक्रवार की दोपहर करताहां थाना क्षेत्र के सीमा चौकी पर राधिका रमन जमादार ने वाहन चेकिंग के दौरान नशे की हालत में बाइक सवार दंपति को पकड़ा. जिनके पास से एक बोतल शराब और एक कटार डिक्की से निकला. दंपति को जांच के लिए रेफरल अस्पताल, लालगंज भेजा गया. अस्पताल परिसर में पुलिस के पहुंचते ही अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस की गिरफ्त में 56 वर्षीय बैजनाथ सिंह ने पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया़
इस दौरान अस्पताल परिसर में मरीजों की भीड़ जमा हो गयी. करहरी गांव निवासी बैजनाथ सिंह ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व मेरी पहली पत्नी की मृत्यु हो गयी थी. हाल ही में दो महीना पूर्व 25 वर्षीय चंदा से हिंदू रीत रिवाज के साथ एक मंदिर में शादी की, जो मुजफ्फरपुर जिला के श्यामनारायण सहनी की पुत्री है. मेरे पूर्व की पत्नी से दो पुत्र भी है.
विवाह किये जाने को लेकर दोनों मेरे खिलाफ हो गये. इस वजह से हम सोनपुर में किराये के मकान में पति-पत्नी रहने लगे. वहीं लड़की चंदा ने भी अपनी रजामंदी से शादी करना बताया. साथ ही बैजनाथ सिंह ने बताया कि पुलिस हमें हाजीपुर से उठाकर लायी और जबरन हमें और हमारी पत्नी चंदा को एक होटल में शराब पिला दिया और हिरासत में बंद करना चाहता है. इन सब के पीछे मेरे पुत्र का हाथ है. मुझे साजिश के तहत फंसाकर हम दोनों पति-पत्नी को अलग करने की कोशिश की जा रही है. मुझे डर है कि कहीं मेरी हत्या न कर दी जाये. इन सब का कारण अंतरजातीय विवाह है, जिसका मेरा पुत्र पुरजोर विरोध कर रहा है. वहीं रेफरल अस्पताल में हंगामे को लेकर उन दोनों को सदर अस्पताल हाजीपुर जांच के लिए भेज दिया गया.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
लालगंज-करताहां बॉर्डर पर रुद्दीपोखर गांव के समीप वाहन चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान लालगंज की ओर से बाइक पर एक दंपति आ रहे थे. जिन्हें रोका गया, तो बाइक चला रहे व्यक्ति के मुंह से दुर्गंध आ रही थी. उनदोनों को हिरासत में लेकर जांच के लिए रेफरल अस्पताल भेज दिया गया था. ज्यादा नशा होने के कारण बैद्यनाथ अनाप-शनाप बोल रहा था.
लाल बहादुर, करताहां थानाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें