बिदुपुर : थाना के मोहनपुर इंग्लिश खजबत्ता गांव में दहेज लोभियों ने दहेज में महज पच्चीस हजार रुपये व बाइक नहीं देने पर एक युवती की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया. बताया गया है कि दहेज में 25 हजार रुपये एवं एक बाइक के लिए ससुराल वालों के द्वारा विवाहिता को पेट्रोल व तेजाब छिड़क कर जला कर हत्या कर शव को गायब कर दिया. घटना लगभग छह माह पूर्व की है. इस संबंध में मृतका कुसुम देवी की मां सोनपुर निवासी मिंता देवी के द्वारा दामाद जितेंद्र शर्मा सहित चार अन्य के विरुद्ध दायर कोर्ट नालिश के आधार पर बिदुपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
प्राथमिकी में सारण जिले के सोनपुर नवाइच वार्ड सं 16 निवासी बहारंन शर्मा की पत्नी मिंता देवी के द्वारा आरोप लगाया गया है कि उनके पुत्री की शादी जितेंद्र शर्मा के साथ हिंदू रीति रिवाज से गत 20 मई 2012 को हुई थी. शादी के समय उपहार स्वरूप सामान लगभग पांच लाख रुपये के करीब दिया था. शादी के बाद जब उनकी बेटी पति के साथ ससुराल गयी, तो ससुराल वालों के द्वारा 50 हजार नकद और बाइक की मांग की जाने लगी. उनकी पुत्री को प्रताड़ित किये जाने लगा,
फिर गत 10 अगस्त को 25 हजार रुपये नकद दिये. उसके बाद 17 अक्तूबर को उनकी पुत्री के शरीर पर पेट्रोल और तेजाब छिड़क कर आग लगा कर हत्या कर शव को साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से गायब कर दिया. इस संबंध में जितेंद्र शर्मा, लक्ष्मण शर्मा सहित चार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.