निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 1.5 लाख की लूट
घटना. बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने दिया अंजाम बाइक में ठोकर मार गिराने के बाद लूटपाट लालगंज की ओर भाग निकले तीनों अपराधी लालगंज नगर : लालगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को दिनदहाड़े एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 1.5 लाख रुपये लूट लिये़ घटना एसकेएस फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी धर्मेंद्र कुमार के […]
घटना. बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने दिया अंजाम
बाइक में ठोकर मार गिराने के बाद लूटपाट
लालगंज की ओर भाग निकले तीनों अपराधी
लालगंज नगर : लालगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को दिनदहाड़े एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 1.5 लाख रुपये लूट लिये़ घटना एसकेएस फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी धर्मेंद्र कुमार के साथ हुई़ एक अपाची बाइक पर सवार नकाबपोश तीन अपराधियों ने भगवानपुर पकड़ी के तेलिया पोखर के समीप घटना को अंजाम दिया. रुपये लूटने के बाद तीनों अपराधी लालगंज की ओर भाग निकले. यह घटना तब हुई जब धर्मेंद्र ऐतवारपुर सिसौला पंचायत के उपभोक्ताओं से रुपये की वसूली कर बाइक से लालगंज स्थित कंपनी की मुख्य शाखा कार्यालय लौट रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग वहां जुट गये.
लूट की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गयी. लालगंज थाने की पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार गुरुवार को ऐतवारपुर सिसौला पंचायत के उपभोक्ताओं से रुपये की वसूली कर धर्मेंद्र लालगंज कार्यालय रुपये जमा करने के लिये बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान लगभग तीन बजे पीछा कर अपराधियों ने तेलिया पोखर के समीप ओवरटेक कर उसकी बाइक में टक्कर मारकर उसे बाइक से गिरा दिया. बाइक से गिरकर धर्मेंद्र सड़क के किनारे चला गया.
जब तक वह कुछ समझ पाता कि एक अपराधी उसके पास पहुंचा और कनपटी में पिस्तौल सटा दी. एक दूसरे अपराधी ने बाइक की डिक्की से रुपयों से भरा बैग निकाल लिया और तीनों अपराधी लालगंज की ओर निकल भागे. अपराधी नकाबपोश में थे, जिसके कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी. इसके बाद धर्मेंद्र के द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां जुट गये. एक ग्रामीण ने घटना की सूचना लालगंज पुलिस को दी. हालांकि पुलिस जब तक पहुंची तब तक काफी देर हो चुकी थी और तीनों अपराधी वहां से भाग निकले थे. इस घटना को लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और हंगामा करने लगे. जिसके कारण कुछ देर के लिये वहां अफरा-तफरी मची रही. कुछ लोग सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे. हालांकि स्थानीय बुद्धिजीवियों ने जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
पूर्व में भी हुई थी लूटपाट
गुरुवार को लालगंज थाना क्षेत्र के तेलिया पोखर के समीप एसकेएस कंपनी के कर्मचारी से हथियार के बल पर डेढ़ लाख रुपये लूट की घटना जिले में कोई पहली घटना नहींं है. इसके पूर्व भी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में निजी फाइनेंस कंपनी के रुपये लूट लिये जाने की घटना हुई है. हालांकि ज्यादातर घटनाओं में पुलिस रिकॉर्ड में लूट नहीं बल्कि छीनने का मामला दर्ज किया गया. इसके अलावे महुआ के समसपुरा नहर के समीप बाइक सवार अपराधियों ने एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 64 हजार रुपये लूट लिये थे.
एक सप्ताह पहले ही बिदुपुर थाना क्षेत्र के पानापुर-दिलावरपुर चौक के समीप अपराधियों ने एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से बाइक और 42 हजार रुपये लूट लिये थे. इसी थाना क्षेत्र में तीन माह पहले विशनपुर चंवर में अपराधियों ने हथियार के बल पर एसकेएस फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 2.80 लाख रुपये लूट लिया था.
इसी थाना क्षेत्र में पानापुर चौक के समीप बाइक सवार अपराधियों ने एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से चार लाख रुपये लूटकर हथियार लहराते हुये निकल भागे थे. बाइक सवार अपराधियों ने रहिमापुर के समीप एक कर्मी को पिस्तौल का भय दिखाकर 78 हजार रुपये लूट लिये थे. पानापुर चौक के समीप बाइक सवार अपराधियों ने एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 85 हजार रुपये लूट लिये थे. इस दौरान अपराधियों ने वहां खड़े चना विक्रेता से साढ़े पांच हजार रुपये लूट लिया था.
21 फरवरी, 2018: नगर थाना क्षेत्र के मालिकपुर गांव के समीप भारत फाइनेंस इक्लूजन लिमिटेड नामक एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से एक लाख दस हजार रुपये लूट लिये गये थे. दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था.
30 दिसंबर, 2017: गोरौल रेलवे स्टेशन के समीप गोरौल स्थित एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 11 लाख 26 हजार रुपये लूट लिये गये थे. चार बाइक पर सवार होकर आये आठ अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े लूटपाट की घटना से पुलिस महकमे में खलबली मच गयी थी.
25 अगस्त, 2017: महुआ स्थित एक निजी फाइनेंस कंपनी के दफ्तर पर धावा बोलकर अपराधियों ने चार लाख रुपये लूट लिये थे. चार की संख्या में पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने कंपनी के कर्मचारियों को बंधक बनाकर दो लाख रुपये लूट कर आराम से निकल भागे थे.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
थाना क्षेत्र में एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से रुपये लूट लिये जाने की घटना हुई है. कंपनी के पदाधिकारी से इस संबंध में संपर्क किया गया है. कर्मचारी द्वारा शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कितने रुपये की लूट हुई है. आवेदन आने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
राकेश कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष, लालगंज
क्या कहते हैं कर्मी
गुरुवार को ऐतवारपुर सिसौला पंचायत से कलेक्शन कर लालगंज स्थित कार्यालय जा रहे थे. इसी क्रम में तेलिया पोखर के समीप बाइक पर टक्कर मारकर लुटेरों ने उसे गिरा दिया. पिस्तौल के बल पर डिक्की में रखे रुपये व अन्य कागजात सहित बैग लूट लिया. बैग में वसूली के लगभग डेढ़ लाख रुपये थे.
धर्मेंद्र कुमार, कर्मचारी, एसकेएस फाइनेंस कंपनी