तीस किलो गांजे के साथ तस्कर धराया

बिदुपुर : बिदुपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दाउदनगर गांव में बुधवार को दोपहर में एक घर की घेराबंदी कर छापेमारी में 15 पॉकेट में रखे 30 किलो गांजे के साथ एक कारोबारी को दबोच लिया. बिदुपुर थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि गुप्त रूप से उन्हें सूचना मिली कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2018 4:42 AM

बिदुपुर : बिदुपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दाउदनगर गांव में बुधवार को दोपहर में एक घर की घेराबंदी कर छापेमारी में 15 पॉकेट में रखे 30 किलो गांजे के साथ एक कारोबारी को दबोच लिया. बिदुपुर थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि गुप्त रूप से उन्हें सूचना मिली कि दाउदनगर में एक व्यक्ति बाहर से गांजा घर में लाकर छिपा कर रखे हुए है

और वहीं से धंधा कर रहा है. सूचना पर एसआई मनोहर प्रसाद एवं राम विनोद यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उक्त स्थल के लिए सशस्त्र बलों के साथ रवाना किया गया. छापेमारी में पंद्रह पॉकेट गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि प्रत्येक पैकेट का दो किलो वजन है. धंधेबाज सत्येंद्र कुमार पिता रघुवंश चौधरी को घर में ही दबोच लिया गया. वह पुलिस को देखते ही घर से भागने के फिराक में था, लेकिन पुलिस की तत्परता से उसे पकड़ लिया गया.

अवैध कारोबार का क्षेत्र बना दाउदनगर
विदित हो कि लगभग छह माह पूर्व दाउदनगर गांव के एक आंगनबाड़ी केंद्र के कमरे में बंद कई क्विंटल गांजा पुलिस ने बरामद करने में सफल तो पायी थी, लेकिन मुख्य कारोबारी उस समय भी पुलिस पकड़ में नहीं आ सका और न ही उसका नाम प्राथमिकी में दर्ज हुआ.
क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
गुप्त सूचना के आधार पर दाउदनगर गांव में एक घर में छापेमारी की गयी है. सत्येंद्र कुमार नामक युवक गांजा के धंधे में संलिप्त पाया गया. तीस किलो गांजे के साथ ने उसे घर से दबोच कर थाना लाया गया व उससे पूछताछ जारी है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version