गांधी सेतु पर बस में खराबी से लगा जाम

हाजीपुर : उत्तर बिहार का लाइफ लाइन कहा जाने वाला महात्मा गांधी सेतु पर गुरुवार को पटना से हाजीपुर की ओर आ रही एक बस के खराब होने से जाम लग गया. जाम के कारण सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन जाम में घंटों फंसे रहे. बस के खराब होने की सूचना मिलते ही गंगा ब्रिज थाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2018 4:48 AM

हाजीपुर : उत्तर बिहार का लाइफ लाइन कहा जाने वाला महात्मा गांधी सेतु पर गुरुवार को पटना से हाजीपुर की ओर आ रही एक बस के खराब होने से जाम लग गया. जाम के कारण सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन जाम में घंटों फंसे रहे. बस के खराब होने की सूचना मिलते ही गंगा ब्रिज थाने की पुलिस आनन-फानन में क्रेन के साथ सेतु के पाया संख्या 20 के समीप पहुंची. पुलिस ने खराब बस को क्रेन की मदद से वहां से हटाया और तब जाकर सेतु पर वाहनों का परिचालन सामान्य हो सका.

जानकारी के अनुसार पटना से हाजीपुर की ओर आ रही एक बस पाया संख्या 20 और 21 के बीच अचानक खराब हो गया. जिसके कारण पटना से आने वाले लेन में वाहनों का परिचालन ठप हो गया. देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतारें सेतु के दक्षिणी छोर गायघाट तक पहुंच गया़ वाहनों के आगे नहीं बढ़ने और अचानक जाम लगने की स्थिति देख पाया संख्या 24 और 28 पर तैनात जवान फुटपाथ के रास्ते पाया संख्या 20 के समीप पहुंचे. इधर पाया संख्या 16 और 12 के समीप तैनात जवान भी वहां पहुंच गये.

बस का चालक अपने स्तर से पहले खराबी को बनाने का प्रयास करने लगा. इस दौरान बस पर सवार लोग बस से नीचे उतर गये और सेतु के नीचे का नजारा लेते दिखे. हाजीपुर से पटना जाने वाले वाहनों को रोका गया और क्रेन को लाकर खराब बस को वहां से हटाया गया. हालांकि इस दौरान सेतु पर तैनात जवानों ने एक अंतराल के बीच पहले पटना जाने वाले और फिर हाजीपुर आने वाले वाहनों को निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन वाहनों की अधिक दबाव के कारण जाम की स्थिति बनी रही.

क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
सेतु के पाया संख्या 20 के समीप पटना से आ रही एक बस के ब्रेक डाउन होने के कारण सेतु पर जाम लग गया था. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम वहां पहुंची थी और खराब बस को वहां से हटाकर वाहनों का परिचालन शुरू कराया गया.
शाहनबाज खान, थानाध्यक्ष, गंगाब्रिज थाना

Next Article

Exit mobile version