17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग से झुलसी महिला की मौत, हत्या का आरोप

गोरौल : दहेज में दो लाख रुपये नहीं मिलने के कारण एक विवाहिता को मिट्टी तेल छिड़क कर आग लगा दिया. झुलसी विवाहिता की मौत इलाज के दौरान पटना में हो गयी. इस संबंध में मृतक के भाई चपैठ गांव निवासी सत्य नारायण सिंह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि […]

गोरौल : दहेज में दो लाख रुपये नहीं मिलने के कारण एक विवाहिता को मिट्टी तेल छिड़क कर आग लगा दिया. झुलसी विवाहिता की मौत इलाज के दौरान पटना में हो गयी. इस संबंध में मृतक के भाई चपैठ गांव निवासी सत्य नारायण सिंह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उसकी बहन आभा देवी की शादी गोरौल थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव निवासी राकेश कुमार सिंह के साथ करीब नौ वर्ष पूर्व हुई थी. शादी के समय उपहार स्वरूप कपड़ा, सोना, चांदी का गहना, फर्नीचर, बर्तन सहित दो लाख रुपये भी दिया था. शादी के कुछ दिन बाद से ही आभा के ससुराल वालों ने दो लाख रुपये और दहेज के रूप में अपने मायके से मांग कर लाने का दबाव डालने लगा.

आभा द्वारा अपने मायके से रुपये लाने से इन्कार करने पर ससुराल वालों ने मारपीट करते हुए प्रताड़ित भी करते थे. इसकी जानकारी कई बार मृतका ने अपने भाई को भी दी, जिस पर उसके मायके के कई लोग इस्लामपुर गांव पहुंच कर आभा के ससुराल वालों को काफी समझाया, लेकिन वे नहीं माने. बीते आठ अप्रैल को ससुराल वालों ने आभा के शरीर पर मिट्टी तेल छिड़क कर आग लगा दी.

, जिससे वह बुरी तरह झुलस गयी. ससुराल वालों ने कानून से बचने के लिए उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया. जहां पर आभा की मौत हो गयी. मृतक को एक सात वर्ष का लड़का व चार वर्ष की लड़की भी है. इस मामले में राकेश कुमार सिंह, हरिचंद्र सिंह, कामेश्वर प्रसाद, मंजू देवी, सुनीता देवी को नामजद अारोपित बनाया गया है. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें