कार और ऑटो की ठोकर में एक की मौत
जख्मी पांच लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए कोलकाता जा रहे थे हाजीपुर : हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग के दौलतपुर के समीप गुरुवार को कार और ऑटो के आमने-सामने की ठोकर में ऑटो सवार एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि […]
जख्मी पांच लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया
सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए कोलकाता जा रहे थे
हाजीपुर : हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग के दौलतपुर के समीप गुरुवार को कार और ऑटो के आमने-सामने की ठोकर में ऑटो सवार एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि ऑटो सवार पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोग जुट गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. इधर घटना की सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. मृतका 55 वर्षीय सैदा खातुन भगवानपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी मो अजमद अली की पत्नी थी.
घायलों में 56 वर्षीय मो. अजमद अली , 49 वर्षीय मो. अकरम अली, उसका 10 वर्षीय पुत्र मो. महमुद और 12 वर्षीय मो. जमील ये सभी भगवानपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के रहने वाले बताये जाते है. सभी का इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. घायल मो. अजमद अली ने बताया कि कलकता में उनके एक रिश्तेदार की 5 मई को शादी थी. सभी लोग कोलकाता में हो रही शादी में शामिल होने के लिए हाजीपुर स्टेशन से ट्रेन पकड़ने के लिए अॉटो से आ रहे थे. इस दौरान सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर के समीप हाजीपुर की ओर से आ रही एक कार और ऑटो की आमने-सामने की ठोकर में ऑटो सवार सायदा खातून की मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां 12 वर्षीय मो महमूद की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. इधर मृतका के घर पर मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. आनन-फानन में मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजन को शव सौंप दिया गया.