स्कूल कार्यालय में घुस शिक्षक की गोली मारकर हत्या
भगवानपुर : भगवानपुर थाना से महज दो सौ गज की दूरी पर स्थित लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय भगवानपुर के एक शिक्षक की अपराधियों ने सोमवार को कार्यालय में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी. एक बाइक पर सवार तीन सशस्त्र अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद पिस्तौल लहराते हुए एनएच 22 की ओर […]
भगवानपुर : भगवानपुर थाना से महज दो सौ गज की दूरी पर स्थित लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय भगवानपुर के एक शिक्षक की अपराधियों ने सोमवार को कार्यालय में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी. एक बाइक पर सवार तीन सशस्त्र अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद पिस्तौल लहराते हुए एनएच 22 की ओर भाग निकले. मृतक राधेश रंजन (30) भगवानपुर थाना क्षेत्र के बोहलोलपुर गांव निवासी व सेवानिवृत्त शिक्षक वीरचंद्र दास का पुत्र था. राधेश संस्कृत विषय का शिक्षक था. घटना उस वक्त घटी जब विद्यालय में सैकड़ों की संख्या में छात्र- छात्राएं एवं विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे.
घटना के प्रत्यक्षदर्शी व विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य नशीमुल होदा तथा शिक्षक राकेश कुमार ने बताया कि ब्लू रंग की बाइक पर सवार तीन युवक कार्यालय में आये और नवम वर्ग में नामांकन कराने के संबंध में जानकारी ली. प्राचार्य होदा द्वारा यह पूछे जाने पर कि आपकी उम्र तो पच्चीस तीस के आसपास है. आप अपना स्थानांतरण प्रमाणपत्र दीजिए, इसके बाद तीनों वापस चले गये. फिर कुछ देर बाद तीनों स्कूल परिसर में दाखिल हुए और कार्यालय के पास चापाकल पर पानी पी रहे शिक्षक राधेश रंजन पर गोली चला दी. शिक्षक को एक गोली लगी और वह जान बचाकर कार्यालय में आकर टेबुल के नीचे छुप गये. हत्या की नीयत से पहुंचे अपराधी कार्यालय में पहुंच गये और वहां उपस्थित दोनों शिक्षकों को बाहर निकल जाने की चेतावनी दी. इसके बाद टेबुल के नीचे छुपे शिक्षक पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. तीन गोली शिक्षक को लगी और वह मौके पर लहूलुहान होकर गिर गये. इसके बाद तीनों अपराधी पिस्तौल लहराते हुए एनएच 22 की तरफ भाग निकले. इस दौरान स्कूल के एक छात्र ने भाग रहे अपराधियों पर पत्थर चलाया जो बाइक पर बीच में बैठे अपराधी के सिर में लगा.
इधर घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची. घायल शिक्षक को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भगवानपुर भेजा गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल, हाजीपुर रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन शव को लेकर चले गये और भगवानपुर अड्डा चौक के समीप शव को रखकर एनएच को जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर वाहनों की आवाजाही ठप कर दी. पुलिस ने घटना स्थल से तीन खोखा, एक कारतूस और एक मैगजीन बरामद की है. भगवानपुर थाने की पुलिस के साथ सराय और गोरौल थाने पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है.