VIDEO : शराब पीकर खुद को ‘सिंघम’ बताते हुए दारोगा ने किया बवाल, उसके बाद…
पटना : बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गयी, जब पूर्ण शराबबंदी के बाद भी एक पुलिसकर्मी ने जमकर शराब पी और रोड पर हंगामा करने लगा. बताया जा रहा है कि हाजीपुर सदर थाने में तैनात दारोगा ने शराब पीने के बाद हंगामा शुरू कर दिया और […]
पटना : बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गयी, जब पूर्ण शराबबंदी के बाद भी एक पुलिसकर्मी ने जमकर शराब पी और रोड पर हंगामा करने लगा. बताया जा रहा है कि हाजीपुर सदर थाने में तैनात दारोगा ने शराब पीने के बाद हंगामा शुरू कर दिया और खुद को अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम’ का कैरेक्टर बताने लगा. इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी और लोगों ने दारोगा की इस स्थिति का जमकर मजाक उड़ाया. स्थानीय लोगों का कहना था कि थाने में पकड़ी जा रही शराब ऐसे लोग ही पी जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि सदर थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर ने थाने से लेकर रेलवे स्टेशन तक जमकर ड्रामा किया. सब इंस्पेक्टर खुद को ‘सिंघम’ बता रहा था. बाद में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस के वरीय अधिकारियों को दी. जिले के एसपी को सूचना मिलने के बाद आज यानी मंगलवार को दारोगा की मेडिकल जांच करायी गयी और उसमें शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उसे जेल भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि दारोगा ने सोमवार देर रात शराब का सेवन कर लिया था और नशे में होने के बाद स्थानीय लोगों पर रोब गांठ रहा था. इस दौरान सब इंस्पेक्टर ने कई लोगों को जेल भेज देने और देख लेने की धमकी दी. नशे में धुत होकर वह रेलवे स्टेशन पर पहुंचा और वहां कई यात्रियों को भी धमकी दी.
स्थानीय लोगों ने बताया कि दारोगा के कदम जमीन पर सही तरीके से टीक नहीं पा रहे थे. उसने शराब का ज्यादा सेवन कर लिया था. इस दौरान उसके मुंह से शुद्ध आवाज भी नहीं निकल पा रही थी. बीच-बीच में वह अपने आपको वर्दी दिखाते हुए ‘सिंघम’ बता रहा था. लोग उसकी स्थिति को देखकर जहां हंस रहे थे, वहीं कुछ स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने बिहार में शराबबंदी पर सवाल खड़ा किया. बाद में एसपी की पहल पर दारोगा को पुलिस ने जांच के बाद जेल भेज दिया. दारोगा मंगलवार सुबह भी थाने में हंगामा कर रहा था, बाद में एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो की पहल पर उसे जेल भेजा गया.