शॉर्ट सर्किट से पांच घर जलकर राख, दो बकरियां भी जिंदा जलीं

सराय : क्षेत्र के राजापाकर प्रखंड के फतहपुर फुलवरिया गांव स्थित माली टोला में गुरुवार की दोपहर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी, जिसमें पांच घर जल कर राख हो गये. दुर्घटना में करीब पांच लाख से ज्यादा के क्षति का अनुमान है. इस संबंध में स्थानीय ओम प्रकाश ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2018 4:27 AM

सराय : क्षेत्र के राजापाकर प्रखंड के फतहपुर फुलवरिया गांव स्थित माली टोला में गुरुवार की दोपहर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी, जिसमें पांच घर जल कर राख हो गये. दुर्घटना में करीब पांच लाख से ज्यादा के क्षति का अनुमान है. इस संबंध में स्थानीय ओम प्रकाश ने बताया कि दोपहर के करीब एक बजे शिवजी महतो के पुत्र मिश्रीलाल महतो के घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. घटना की सूचना पर बिजली विभाग द्वारा बिजली बंद कर दिया गया.

वहीं सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग को काबू किया. जिला परिषद सदस्य के पति व उक्त पंचायत के पूर्व मुखिया चंदन कुमार ने बताया कि फतहपुर फुलवरिया गांव के माली टोला में शार्ट सर्किट से पांच घर जल कर राख हो गये. इसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार को मिलने पर सीओ प्रकाश गौरव, हल्का राजस्व कर्मचारी के साथ मौके पर पहुंचे.

वहीं फायर ब्रिगेड के सहारे आग पर काबू पाया गया.
क्या कहते हैं सीओ
सीओ ने बताया कि पांचों अग्निपीड़ित परिवारों को सरकारी सुविधा जल्द ही मुहैया करा दी जाएगी. तत्काल उनके रहने व खाने का इंतजाम किया जा रहा है.
प्रकाश गौरव, राजापाकर अचंलाधिकारी

Next Article

Exit mobile version