10 हजार रुपये घूस लेते निगरानी की टीम ने अंचल में पदस्थापित सरकारी अमीन को किया गिरफ्तार

बिदुपुर (वैशाली) : जमीन मापी के एवज में 10 हजार रुपये घूस लेते निगरानी की टीम ने अंचल में पदस्थापित सरकारी अमीन नरेश मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया और पटना लेकर चली गयी. विदित हो कि बिदुपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में गुरुवार की सुबह कार्यालय खुलते ही निगरानी की टीम ने दस्तक दी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2018 8:18 AM
बिदुपुर (वैशाली) : जमीन मापी के एवज में 10 हजार रुपये घूस लेते निगरानी की टीम ने अंचल में पदस्थापित सरकारी अमीन नरेश मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया और पटना लेकर चली गयी.
विदित हो कि बिदुपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में गुरुवार की सुबह कार्यालय खुलते ही निगरानी की टीम ने दस्तक दी और रिश्वत लेते सरकारी अंचल अमीन राम नरेश मिश्रा को दबोच लिया. निगरानी विभाग टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि बिदुपुर थाने के सहदुल्लहपुर धोबौली निवासी हरि भगवान शर्मा से सरकारी अमीन नरेश मिश्रा ने जमीन मापी और रिपोर्ट पक्ष में देने के एवज में 10 हजार रुपये की मांग की थी.
इसकी शिकायत श्री शर्मा ने निगरानी विभाग से की थी. इस पर निगरानी इंस्पेक्टर ईश्वर प्रसाद और जहांगीर अंसारी के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया और गुरुवार को अंचल खुलते ही दस हजार रुपये देते रंगे हाथ दबोच लिया गया.

Next Article

Exit mobile version