10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी सेतु पर आज से भारी वाहनों की नो इंट्री

हाजीपुर : उत्तर बिहार को राजधानी से जोड़नेवाले महात्मा गांधी सेतु पर सोमवार से भारी वाहनों की इंट्री नहीं हो सकेगी. यह आदेश दस चक्का ट्रक और उससे ऊपर के वाहनों पर लागू होगा. महात्मा गांधी सेतु पर बढ़ते ट्रैफिक बोझ व सापेक्ष मरम्मत कार्य न होने से नया संकट उत्पन्न होते जा रहा है. […]

हाजीपुर : उत्तर बिहार को राजधानी से जोड़नेवाले महात्मा गांधी सेतु पर सोमवार से भारी वाहनों की इंट्री नहीं हो सकेगी. यह आदेश दस चक्का ट्रक और उससे ऊपर के वाहनों पर लागू होगा. महात्मा गांधी सेतु पर बढ़ते ट्रैफिक बोझ व सापेक्ष मरम्मत कार्य न होने से नया संकट उत्पन्न होते जा रहा है. पुल के कई पायों के धंसने की आशंका से कार्य करनेवाली कंपनी की बेचैनी अब बढ़ गयी है. इसको लेकर मरम्मत कार्यो में तेजी लाने का निर्णय लिया गया है. मरम्मत कार्य में आनेवाले अवरोध को देखते हुए भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है. यह 19 मई से अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा.

यातायात पुलिस को फरमान जारी : महात्मा गांधी सेतु पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक के आदेश का अनुपालन कराने में स्थानीय स्तर पर प्रशासन जुट गया है. यातायात प्रभारी अवनीश कुमार का कहना है कि नो इंट्री पर अमल के लिए आवश्यक तैयारी की गयी है. यातायात पुलिस की भारी वाहनों के प्रवेश पर नजर रहेगी.

जाम से राहत की रहेगी उम्मीद : भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक के बाद हर दिन महात्मा गांधी सेतु पर लगनेवाले जाम से थोड़ी राहत मिलने की लोगों को उम्मीद है. उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों की ओर भारी वाहनों की चौबीस घंटे आवाजाही लगी रहती है. इन वाहनों के न चलने पर थोड़ी राहत मिलना स्वाभाविक है. यातायात पुलिस का मानना है कि वाहन चालकों द्वारा ओवरटेक करने से सर्वाधिक जाम लगता है. इसमें सुधार की सर्वाधिक आवश्यकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें