हाजीपुर : मामा ने भांजी को चाकू घोंपा, पटना रेफर
हाजीपुर : नगर थाने के सुभाष चौक पर मंगलवार को मामा ने भांजी पर चाकू से प्रहार कर उसे लहूलुहान कर दिया. घायल पूजा कुमारी (23) नगर थाने के कहार टोली निवासी उपेंद्र महतो की पुत्री है. यह घटना तब हुई जब वह सुभाष चौक स्थित जिम सेंटर पर जा रही थी. इसी दौरान समस्तीपुर […]
हाजीपुर : नगर थाने के सुभाष चौक पर मंगलवार को मामा ने भांजी पर चाकू से प्रहार कर उसे लहूलुहान कर दिया. घायल पूजा कुमारी (23) नगर थाने के कहार टोली निवासी उपेंद्र महतो की पुत्री है. यह घटना तब हुई जब वह सुभाष चौक स्थित जिम सेंटर पर जा रही थी. इसी दौरान समस्तीपुर जिले के रसुलपुर गांव निवासी राम प्रवेश महतो अचानक वहां आ धमका और पूजा पर चाकू से वार करने लगा. रामप्रवेश महतो रिश्ते में युवती का मामा है.