”अंधा युग” की प्रस्तुति देख भावुक हुए दर्शक
हाजीपुर : युद्ध चाहे कितने भी बड़े आदर्शों और मूल्यों के लिये क्यों न लड़े जायें, अपनी परिणति में वे जघन्य और धृणास्पद ही होते हैं. बड़े से बड़े सत्यनिष्ठ और धर्मधुरीण, युद्ध की स्थिति में असत्य और अधर्म के पक्षधर हो जाते हैं. इस यथार्थ को शिद्दत से उभारता है नाटक अंधा युग. डिवाइन […]
हाजीपुर : युद्ध चाहे कितने भी बड़े आदर्शों और मूल्यों के लिये क्यों न लड़े जायें, अपनी परिणति में वे जघन्य और धृणास्पद ही होते हैं. बड़े से बड़े सत्यनिष्ठ और धर्मधुरीण, युद्ध की स्थिति में असत्य और अधर्म के पक्षधर हो जाते हैं. इस यथार्थ को शिद्दत से उभारता है नाटक अंधा युग. डिवाइन सोशल डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन, पटना एवं निर्माण रंगमंच, हाजीपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय नाट्य महोत्सव रंगवर्षा 2018 के आखिरी दिन शुक्रवार को निर्माण एवं लोकधर्मी नटमंडप की संयुक्त प्रस्तुति अंधा युग की हुई. धर्मवीर भारती लिखित इस नाटक का निर्देशन चर्चित रंगकर्मी क्षितिज प्रकाश ने किया. स्थानीय आम्रपाली नगर भवन में प्रस्तुत नाटक का उदधाटन ओएसिस के चेयरमैन नितिन कुमार, लोजपा के महासचिव संजय सिंह, युवा जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल, समाज सेविका मंजू सिंह, रायुविप के अध्यक्ष किसलय किशोर ने संयुक्त रूप से किया.