22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में तालाबंदी पर जांच करने पहुंचे एसडीओ

शिक्षकों पर मनमानी का लगाया आरोप महुआ : अनुमंडल क्षेत्र के कन्हौली धनराज पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय पानापुर में दो दिनों से लगातार तालाबंदी के कारण पठन-पाठन पूरी तरह से ठप हो गया है. शुक्रवार को भी जब विद्यालय खुलने के समय जब शिक्षक शिक्षिका पहुंचे, तो ग्रामीणों और अभिभावकों ने विद्यालय खुलने नहीं […]

शिक्षकों पर मनमानी का लगाया आरोप

महुआ : अनुमंडल क्षेत्र के कन्हौली धनराज पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय पानापुर में दो दिनों से लगातार तालाबंदी के कारण पठन-पाठन पूरी तरह से ठप हो गया है. शुक्रवार को भी जब विद्यालय खुलने के समय जब शिक्षक शिक्षिका पहुंचे, तो ग्रामीणों और अभिभावकों ने विद्यालय खुलने नहीं दिया और विद्यालय संचालन में शिक्षक शिक्षिकाओं की मनमानी और अड़ियल रवैया के कारण जम कर हंगामा किया.
अभिभावकों और ग्रामीणों के आक्रोश के आगे कोई उपाय नहीं देखते हुए अपने वरीय पदाधिकारियों को इस बात की सूचना दी गयी.
मौके पर जांच करने पहुंचे गोरौल के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार, साधनसेवी कौसर परवेज खान, जब पहुंच लोगों से रूबरू हुए, तो कुछ पल के लिये दंग रह गए. बाद में आक्रोशित ग्रामीणों और अभिभावकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण और अभिभावकों ने प्रखंड़ पदाधिकारी की एक न सुनी और मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे.
घटना की सूचना मिलने पर बाद में अनुमंडल पदाधिकारी रविशंकर शर्मा भी मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली और मामले को बातचीत के माध्यम से समझौता करने का प्रयास किया. लेकिन वे भी इस प्रयास में विफल रहे. अंत में सभी पदाधिकारी और अभिभावक घंटों विद्यालय में रहने के बाद चले गए.
बताते चले कि ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक शिक्षिकाओं को समय पर नहीं पहुंचने के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही थी. इसी को लेकर अभिभावक और ग्रामीणों द्वारा लगातार दो दिनों से तालाबंदी की जा रही है. एसडीओ के पहुंचने के बाद भी विद्यालय का विवाद सही खत्म होने से उक्त विद्यालय के सैंकड़ों बच्चों की भविष्य चौपट होती दिख रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें