11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद के दौरान सड़क पर आगजनी

बंद समर्थकों के साथ कई जगह हुई झड़प हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने पर किया प्रदर्शन हाजीपुर : जिले में बढ़ते अपराध और मार्बल व्यवसायी सुशील सिंह हत्याकांड के विरोध में शुक्रवार को हाजीपुर बंद रहा. शहर में बंद का व्यापक असर देखा गया. एनएच समेत सभी प्रमुख सड़कें वीरान रहीं. बंद समर्थकों ने विभिन्न […]

बंद समर्थकों के साथ कई जगह हुई झड़प

हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने पर किया प्रदर्शन
हाजीपुर : जिले में बढ़ते अपराध और मार्बल व्यवसायी सुशील सिंह हत्याकांड के विरोध में शुक्रवार को हाजीपुर बंद रहा. शहर में बंद का व्यापक असर देखा गया. एनएच समेत सभी प्रमुख सड़कें वीरान रहीं. बंद समर्थकों ने विभिन्न मार्गों और चौक-चौराहों पर टायर जलाकर तथा अवरोधक लगाकर आवागमन ठप कर दिया. कई जगहों पर बंद समर्थकों के साथ झड़पें भी हुई. बंद को सफल बनाने के लिए सुबह से ही विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आये.
लगातार हो रही आपराधिक घटनाएं और करणी सेना के जिलाध्यक्ष व मार्बल व्यवसायी सुशील सिंह हत्याकांड में अभी तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाये. बंद के दौरान यातायात ठप रहने के कारण यात्रियों को परेशान हाल देखा गया. महात्मा गांधी सेतु मार्ग पर नगर के जढ़ुआ पुल से लेकर रामाशीष चौक तक यात्रियों को पैदल चलने को विवश होना पड़ा. शहर में ऑटो का परिचालन भी बंद रहा. चिलचिलाती धूप में महिलाएं, बच्चे, बूढ़े समेत हजारों यात्री पैदल ही अपनी यात्रा पर रहे थे. नगर के बाजार समिति, नखास चौक, गांधी चौक, अनवरपुर चौक, पासवान चौक, रामअशीष चौक समेत अन्य स्थानों पर आवागमन बंद करते हुए कार्यकर्ताओं ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया.
पासवान चौक पर पुलिस से नोंकझोंक
नगर के पासवान चौक पर आक्रोशित बंद समर्थकों की पुलिस के साथ झड़प हो गयी. इसमें कई बंद समर्थक पीटे गये. इधर शहर के डाकबंगला रोड में बंद समर्थकों और स्थानीय दुकानदारों के बीच झड़प हो गयी. इसमें कई बंद समर्थक पीटे गये. इधर शहर के डाकबंगला रोड में बंद समर्थकों और स्थानीय दुकानदारों के बीच झड़प हुई, जिसके चलते वहां अफरा तफरी मच गयी. बंद का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता एवं शहर स्थित पतंजलि चिकित्सालय के संस्थापक डॉ अजीत कुमार सिंह ने
बताया कि शांतिपूर्ण बंद करा रहे क्षत्रिय महासभा एवं करणी सेना के नेताओं पर पुलिस ने बर्बर लाठी चार्ज किया. औद्योगिक क्षेत्र थानाध्यक्ष पर हमले का आरोप लगाते हुए उन पर मुकदमा चलाने की मांग की. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि बंद के दौरान विधि व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने के कारण 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें