profilePicture

अपराध पर पैनी नजर रखें : एसपी ने का दिया निर्देश

जंदाहा : जंदाहा थाना का बुधवार को वैशाली एसपी मानवजीत सिंह ढिलो द्वारा चार घंटों तक गहन निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान सभी अभिलेख लंबित मामलों के अनुसंधानकर्ता से मिल कर अविलंब लंबित मामलों का निष्पादन किये जाने का निर्देश दिया. वहीं, नवनिर्मित थाना भवन का निरीक्षण किया. इसके बाद थाना के चौकीदारों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2018 4:23 AM

जंदाहा : जंदाहा थाना का बुधवार को वैशाली एसपी मानवजीत सिंह ढिलो द्वारा चार घंटों तक गहन निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान सभी अभिलेख लंबित मामलों के अनुसंधानकर्ता से मिल कर अविलंब लंबित मामलों का निष्पादन किये जाने का निर्देश दिया. वहीं, नवनिर्मित थाना भवन का निरीक्षण किया. इसके बाद थाना के चौकीदारों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं तथा एरिया के समस्या से अवगत होते हुए अपराध एवं अवैध शराब पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया. उनके साथ महुआ एएसपी मालती कुमारी, थानाध्यक्ष शोभाकांत पासवान, पुलिस निरीक्षक सत्येंद्र कुमार, पुअनि उदय चंद्र झा, अमरेंद्र कुमार सिंह, बीपी यादव आदि उपस्थित थे.

सहदेई ओपी पर भी पहुंचे एसपी
वैशाली एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो बुधवार की शाम अचानक सहदेई बुजुर्ग ओपी पर निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने थाने के स्टेशन डायरी को देखा और चले गये. वर्तमान ओपी अध्यक्ष सुजीत कुमार छुट्टी पर सिक्किम में है. वहीं एसपी के अचानक ओपी पर पहुंचने पर पुलिस पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया.

Next Article

Exit mobile version