बैंकों में लटके रहे ताले, नहीं हुआ कोई काम

परेशानी . दो सौ बैंक शाखाओं में काम ठप, सौ करोड़ से ज्यादा का कारोबार प्रभावित बैंककर्मियों की हड़ताल से लोगों को हुई परेशानी ज्यादातर एटीएम खाली कई में लटके रहे ताले हड़ताल के पहले दिन 100 करोड़ का कारोबार प्रभावित हाजीपुर : बैंक कर्मियों की हड़ताल के कारण बुधवार को बैंकों में ताले लटके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2018 4:25 AM

परेशानी . दो सौ बैंक शाखाओं में काम ठप, सौ करोड़ से ज्यादा का कारोबार प्रभावित

बैंककर्मियों की हड़ताल से लोगों को हुई परेशानी
ज्यादातर एटीएम खाली कई में लटके रहे ताले
हड़ताल के पहले दिन 100 करोड़ का कारोबार प्रभावित
हाजीपुर : बैंक कर्मियों की हड़ताल के कारण बुधवार को बैंकों में ताले लटके रहे. इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बैंकों की हड़ताल के कारण जिले में लगभग सौ करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ. वेतन समझौते को लागू करने की मांग को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर दो दिवसीय हड़ताल शुरू की गयी.
हड़ताल में सभी सरकारी बैंकों के कर्मचारी और अधिकारी शामिल थे. देशव्यापी हड़ताल के दौरान जिले में स्थित विभिन्न बैंकों की लगभग 200 शाखाओं में ताले लटके रहे. लगभग 200 एटीएम का संचालन भी बाधित रहा. हड़ताल की वजह से लगभग 10 लाख बैंक खातों की जाम निकासी, सरकारी एवं गैर सरकारी चेकों और बिलों का समाशोधन रूका रहा. हालांकि ग्रामीण बैंक खुले हुए थे, लेकिन हड़ताल को नैतिक समर्थन दे रहे थे. इस कारण इन बैंकों का भी कामकाज बाधित हुआ. बैंक शाखाओं के बंद रहने के कारण आरटीजीएस सेवायें भी बाधित रहीं. किसी भी ग्राहक के खाते में राशि ट्रांसफर नहीं हो सकी. चेक क्लियरेंस, नकद जमा-निकासी, ड्राफ्ट बनाने आदि का काम बंद रहने से ग्राहकों को काफी कठिनाई हुई.
बैंककर्मियों ने किया प्रदर्शन
दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन शहर में विभिन्न बैंकों के कर्मियों ने प्रदर्शन किया और सरकार के विरुद्ध जमकर नारे लगाये. यूएफबीयू के जिला संयोजक एवं बीपीबीईए के जिला महासचिव विश्वनाथ सिंह के नेतृत्व में शहर के राजेंद्र चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया के समक्ष प्रदर्शन किया गया. यहां से सैकड़ों बैंककर्मियों द्वारा जुलूस निकाला गया और सिनेमा रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा के समक्ष पहुंच कर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया. हड़ताली बैंककर्मियों को संबोधित करते हुए ट्रेड यूनियन नेता अमृत गिरि ने सरकार की नीतियों की आलोचना की और सम्मानजनक वेतन समझौता होने तक संघर्ष जारी रखने की अपील की.
जुलूस प्रदर्शन में प्रमोद कुमार, अजीत कुमार सिंह, नरेंद्र प्रसाद, संजीव कुमार, मिथिलेश कुमार, विनय, सचिन कुमार, सूर्यदेव दास, सुप्रिया, प्रियंका, प्रेम प्रकाश अंशु, रवींद्र साह, गौतम, विद्यासागर, शैलेश, सुनील, मनीष, राहुल, रोहित,पंकज कन्हैया, राजीव मिश्रा, कंचन कुमार,दिलीप कुमार, आलोक कुमार प्रेम, एनपी सिंह, रंजीत कुमार, नवीन कुमार समेत अन्य शामिल थे. यूएफबीयू के जिला संयोजक ने बताया कि हड़ताल में जिले के दो हजार से अधिक कर्मियों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया. हड़ताल के कारण पहले दिन एक सौ करोड़ रूपये से ज्यादा का कारोबार प्रभावित हुआ.

Next Article

Exit mobile version