दूसरे दिन भी लटके रहे ताले
हाजीपुर : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्ववान पर देशव्यापी बैंक हड़ताल के कारण गुरुवार को भी बैंकों में ताले लटके रहे. दो दिवसीय हड़ताल के दौरान जिले में विभिन्न बैंकों की लगभग 200 शाखाओं में कोई काम नहीं हो सका. जिले के लगभग 200 एटीएम का भी संचालन बंद रहा. एटीएम बंद होने […]
हाजीपुर : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्ववान पर देशव्यापी बैंक हड़ताल के कारण गुरुवार को भी बैंकों में ताले लटके रहे. दो दिवसीय हड़ताल के दौरान जिले में विभिन्न बैंकों की लगभग 200 शाखाओं में कोई काम नहीं हो सका. जिले के लगभग 200 एटीएम का भी संचालन बंद रहा. एटीएम बंद होने के कारण लोगों के पैसे नहीं निकल पाये,
शहर में कुछ निजी बैंकों के एटीएम खुले जरूर थे, लेकिन केश नदारद रहने के कारण आम लोगों को कैश की किल्लत झेलनी पड़ी बैंककर्मियों के संगठन ने दावा किया कि दो दिनों की हड़ताल के दौरान जिले में किसी भी सरकारी बैंक की शाखा में कोई काम नहीं हुआ. गुरुवार को भी लगभग एक सौ करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ. हड़ताल के दूसरे दिन भी जिले में लगभग दो हजार बैंक कर्मचारी और अधिकारी हड़ताल में शामिल रहे.
हड़ताल के कारण बैंकों में सरकारी एवं गैर सरकारी चेकों और बिलों का समाशोधन रुका रहा. बताया गया कि लगभग 10 बैंक खातों का परिचालन पूरी तरह से ठप रहा. ग्रामीण बैंक कोऑपरेटिव बैंक एवं निजी बैंकों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हड़ताल को नैतिक समर्थन दिया था. इस कारण इन बैंकों का काम भी बाधित हुआ.