एमडीएम में गड़बड़ी पर स्कूली बच्चों का हंगामा, किया तोड़फोड़

केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा के गांव जावज मध्य विद्यालय की घटना आक्रोशित छात्रों व अभिभावकों ने दमकल कर्मी को खदेड़ा विभाग को शिकायत के बावजूद समस्या का निदान नहीं महनार नगर : केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा के पैतृक गांव जावज मध्य विद्यालय के स्कूली छात्रों ने मिड डे मील में गड़बड़ी को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2018 5:46 AM

केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा के गांव जावज मध्य विद्यालय की घटना

आक्रोशित छात्रों व अभिभावकों ने दमकल कर्मी को खदेड़ा
विभाग को शिकायत के बावजूद समस्या का निदान नहीं
महनार नगर : केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा के पैतृक गांव जावज मध्य विद्यालय के स्कूली छात्रों ने मिड डे मील में गड़बड़ी को लेकर शुक्रवार को जम कर बवाल काटा है. आक्रोशित छात्रों ने न केवल स्कूल में तोड़फोड़ की, बल्कि स्कूल के बेंच और डेस्क में आग लगा दी.
इतना ही नहीं आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड के दमकल कर्मियों के साथ आक्रोशित छात्रों ने नोक-झोंक भी किया. स्कूल की कुव्यवस्था से नाराज छात्रों ने सड़क पर आगजनी कर जाम कर दिया और वाहनों की आवाजाही ठप कर दिया. जिसके कारण महनार-जंदाहा मार्ग पर आवागमन ठप हो रहा. स्थिति की भयावता को देख विद्यालय के सभी शिक्षक मौके से भाग निकले. जानकारी के अनुसार महनार थाना क्षेत्र के जावज गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में शुक्रवार दोपहर मध्याह्न भोजन के दौरान बच्चों को एमडीएम में अंडा नहीं दिया गया. कुछ बच्चों ने एमडीएम में अंडा देने की मांग हेडमास्टर से करने लगे. इसी बात को लेकर नाराजगी जताते हुए हेडमास्टर ने अंडा मांगने वाले बच्चों की पिटाई कर दी. पिटाई से बच्चे आक्रोशित हो गये और हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा की सूचना मिलते ही बच्चों के अभिभावक भी स्कूल पहुंच गये और स्कूल में तोड़फोड़ शुरू कर दिया.
बच्चों और अभिभावकों ने स्कूल के दर्जनों बेंच डेक्स को बाहर निकाला और उसमें आग लगा दी. इस क्रम में उग्र ग्रामीणों ने एमडीएम का चावल,मसाला, किताब,रजिस्टर, बर्तन समेत स्कूल के अधिकांश सामानों को आग के हवाले कर दिया . इधर आगजनी की सूचना पर आग बुझाने पहुंचे दमकल की टीम को भी छात्रों ने नहीं बख्शा और आग बुझाने पहुंचे दमकलकर्मियो के साथ भी दुर्व्यवहार किया. लोगों ने दमकल कर्मियों को मौके से खदेड़ दिया .
घटना की सूचना मिलते ही महनार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हंगामा कर रहे अभिभावकों और छात्रों को शांत कराया. इसके बाद फिर दमकलकर्मी वहां पहुंचे और आग पर काबू पाया. अभिभावकों का गुस्सा महनार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर भी था . अभिभावकों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर आरोप लगाया कि लिखित व मौखिक रूप से विद्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था और भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत करने के बाद भी विभाग द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी. एमडीएम की गुणवत्ता में भी सुधार नहीं किया गया. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेश राय से बच्चों एवं अभिभावकों द्वारा लगाये गये आरोप में संबंध में उनका पक्ष लेने का प्रयास किया गया लेकिन हंगामा होने के बाद अन्य शिक्षकों के साथ वे भी विद्यालय छोड़कर चले गये थे. उनसे संपर्क नहीं होने के कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
महनार प्रखंड स्थित जावद मध्य विद्यालय में छात्रों व अभिभावकों के द्वारा हंगामा व आगजनी की सूचना मिली है. अभिभावकों को संयम बरतना चाहिये. विद्यालय की संपत्ति उनकी संपत्ति है, उसको क्षति नहीं पहुंचानी चाहिये . छात्रों व अभिभावकों की समस्या की जांच करायी जायेगी. दोषी लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
मनोज कुमार रजक, एसडीओ, महनार
क्या कहते हैं अभिभावक
विद्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था और एमडीएम में गड़बड़ी को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से कई बार शिकायत की गयी़ विद्यालय के प्रधानाध्यापक, मिड-डे-मिल के संचालक और विभागीय पदाधिकारी की संलिप्ता के कारण आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और बच्चों को घटिया भोजन परोसने का काम बदस्तूर जारी है.
चंद्रव्रतदेव कुमार, अभिभावक
स्कूल की छात्राओं के अनुसार
विद्यालय में कक्षा सात की छात्रा ने बताया कि विद्यालय में एमडीएम में घटिया किस्म का चावल और दाल खाने को दिया जाता है. उनलोगों को आज तक विद्यालय से किताब भी नहीं मिला है. शिक्षक प्रतिदिन एक से दो घंटे के पढ़ाने के बाद छुट्टी दे देते है. शिक्षक की लापरवाही से उनलोगों का पठन-पाठन चौपट हो रहा है.
अंशु कुमारी, छात्रा
विद्यालय में मिड-डे-मिल में आज तक मेनू के अनुसार उनलोगों को अंडा नहीं दिया गया. चावल में कंकड़ रहता है. विभागीय मेनू के अनुसार भोजन नहीं मिलता है .
चांदनी कुमारी, छात्रा
पारिवारिक विवाद में मारपीट, छह जख्मी

Next Article

Exit mobile version