छात्रों ने सीबीएसइ की परीक्षा में लहराया परचम

* स्कूल के प्राचार्यो ,शिक्षक-शिक्षिकाओं ने दी छात्रों को बधाईहाजीपुर : सीबीएसइ बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में 10 सीजीपीए अंक प्राप्त करने वाले छात्रों ने जिले का नाम रोशन किया है. प्राय: सभी तरह की परीक्षाओं में अपनी प्रतिभा का परचम लहराने वाले जिले के छात्रों ने इस परीक्षा में भी अपना झंडा बुलंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:44 PM

* स्कूल के प्राचार्यो ,शिक्षक-शिक्षिकाओं ने दी छात्रों को बधाई
हाजीपुर : सीबीएसइ बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में 10 सीजीपीए अंक प्राप्त करने वाले छात्रों ने जिले का नाम रोशन किया है. प्राय: सभी तरह की परीक्षाओं में अपनी प्रतिभा का परचम लहराने वाले जिले के छात्रों ने इस परीक्षा में भी अपना झंडा बुलंद किया. संत जांस एकेडमी पहाड़पुर महुआ के 27 छात्र-छात्राओं ने 10 सीजीपीए अंक लाया है

विद्यालय के सचिव जागेश्वर राय ने बताया कि कुल 209 परीक्षार्थियों में 27 ने 10 अंक और 93 ने 9 से अधिक अंक प्राप्त किया है. संत जांस के सौम्या, अनामिका, दीपाली, सोनल, सिवेश कुमार राज, चंचल, विशाल प्रियदर्शी, शुभम, राजा, शिवम कुमार, गौरव कुमार, दीपक कुमार अकेला, कृष्ण केशव, निखिल राज, सुधीर, शुभम कुमार, अंजली गुप्ता, मो अज्ज्जम सोयैन, रिमझिम, साहिल सिन्हा, ओम कुमार, अतुल कुमार पांडेय, अनमोल रतन, मनिकेष सुमन, आदित्य मानकर एवं शैली आदि ने 10 अंक प्राप्त किये.

छात्रों की इस सफलता पर सचिव जागेश्वर राय के अलावा प्रबंध निदेशक आरती राय, प्रबंधक सुबोध कुमार सिंह एवं अन्य शिक्षक -शिक्षिकाओं ने खुशी व्यक्त की है. हाजीपुर इंडियन पब्लिक स्कूल के कुल 235 छात्रों में 54 ने 10 अंक प्राप्त किया है. इसी तरह 68 ने 9 से ऊपर, 83 ने 8 से ऊपर, 28 ने 7 से ऊपर तथा मात्र दो ने 6 से ऊपर अंक हासिल किया है.

प्राचार्य अनिल प्रकाश ने बताया कि आइपीएस के ऋषिकेष, निखिल जायसवाल, आकृति आनंद, अंकिता, अभिषेक, अंकित श्रेष्ठ, अभिजीत चौधरी, भावना सिंह, नेहा स्मृति, प्रणय पुष्प, ऋतुराज, रूपेश कुमार, रोहित राज, सिद्धार्थ कुमार, सत्यम राठौर, सालिनी सौरभ, शुभम कुमार, संचित उपाध्याय, विनायक शुभम, निखिल कुमार, अभिजीत आनंद, मो तौफीक अंसारी, रवि आनंद, अंकुश कुमार, रोहित, सौरभ आनंद, दीप्ति सिंह, रोहन, ऋषभ, प्रत्युष, अमित, ब्रह्मपुत्र सिंह, इशु, अतुल प्रकाश, आयुष रंजन, शुभम सौरभ, रोहित ठाकुर, अंकुर राज, मधु प्रिया, विशाल भारती, आदित्य, विश्वेश्वरैया, उत्कर्ष दीपांकर, अमित रंजन, निखिल सिंह, अर्पिता सिंह, विक्रांत मणि, दीप शिखा, लक्ष्मी कुमारी, अविनाश कुमार, रोहित भारद्वाज ने 10 सीजीपीए अंक पाया है. छात्रों की इस सफलता पर स्कूल के चेयरमैन डॉ प्रो बच्चू सिन्हा, वाइस चेयरमैन विनायक यशराज, डायरेक्टर श्यामाधीन सिन्हा आदि ने बधाई दी है.

इसी तरह रजासन स्थित वैशाली सेंट्रल स्कूल के अभिजीत कुमार, निशांत कुमार, निशा कुमारी, अंकुश कुमार, श्रेया चौधरी, वैश्वी वर्षा आदि ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक पाया है. विद्यालय के शेष सभी छात्रों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर सफलता अजिर्त की है.

Next Article

Exit mobile version