मौसेरे भाई ने बनाया हवस का शिकार

* इलाज के लिए दिल्ली ले जाकर बनाया ईल वीडियोहाजीपुर : पहले एक बीमार युवती को इलाज के बहाने उसे रिश्तेदार ही दिल्ली ले गये और बाद में चुपके से बाथरूम में ईल वीडियो और फोटो उतार कर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. हद तो तब हो गयी, जब उस वीडियो और तसवीर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:44 PM

* इलाज के लिए दिल्ली ले जाकर बनाया ईल वीडियो
हाजीपुर : पहले एक बीमार युवती को इलाज के बहाने उसे रिश्तेदार ही दिल्ली ले गये और बाद में चुपके से बाथरूम में ईल वीडियो और फोटो उतार कर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.

हद तो तब हो गयी, जब उस वीडियो और तसवीर को सार्वजनिक कर देने की धमकी देकर लगातार हवश का शिकार बनाता रहा और अब दस लाख रुपये नहीं देने पर उन तसवीरों को इंटरनेट पर डाल देने की धमकी दी जा रही है. इस संबंध में पीड़ित युवती की मां ने महिला थाने में मामला दर्ज करा कर अभियुक्त को गिरफ्तार करने की मांग की है. स्थानीय सदर थाना क्षेत्र के इजरा सलिमाबाद गांव निवासी मो शमीम खान और यास्मीन खातून की बेटी चंदा बीमार चल रही थी.

यास्मीन की बहन के बेटे ने ही चंदा को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाने की सलाह दी. सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र स्थित बरूआ फरहदा गांव निवासी मो मोख्तार खान के बेटे मकसूद खान नामक युवक चंदा को इलाज कराने के बहाने अपने साथ लेकर दिल्ली के उत्तम नगर चला गया. इसी दौरान उसकी अश्लील तसवीर बनायी. इसी बीच चंदा ने घटना की जानकारी फोन पर अपने परिजनों को दी.

चंदा की मां तुरंत दिल्ली पहुंच कर उसे अपने साथ घर ले आयी. लेकिन मकसूद द्वारा फोन कर दस लाख रुपये नहीं देने पर युवती की ईल वीडियो क्लिप और फोटो को सार्वजनिक कर बदनाम करने की धमकी दे रहा है. मकसूद और कोई नहीं बल्कि चंदा की मौसी का बेटा है. महिला थानाध्यक्ष ने यास्मीन खातून के बयान पर प्राथमिकी को दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. इस बीच चंदा का मेडिकल टेस्ट अस्पताल में कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version