महुआ : प्रखंड क्षेत्र में बिना मौसम बरसात होने के कारण अनेक जंगली जानवरों की मौत हो गयी. महुआ मुकुंदपुर पंचायत के सदापुर महुआ गांव में चार खिखिर मर गये. उनकी मौत उनकी मांद में पानी प्रवेश कर जाने के कारण हो गयी, जिससे इन जानवरों को ठंड लग गयी. वहीं अनेक बेहोश मिले.
जिन्हें बच्चों ने उठा कर सेवा करनी शुरू कर दी. जिससे कुछ के बचने की उम्मीद जग गयी है. बुजुर्गो ने कहा कि ये जानवर किसानों के लिए काफी लाभदायक होते हैं, जो फसलों में लगने वाले चूहों आदि जानवारों को चट कर जाते हैं और फसल की रक्षा करते हैं.