14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजीपुर : एसबीआई लूटकांड में एक गिरफ्तार

लूट के 3.44 लाख रुपये बरामद हाजीपुर : मुजफ्फरपुर के कुढ़नी स्थित एसबीआई बैंक शाखा से बेखौफ अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर बैंक में घुस कर बैंककर्मियों को बंधक बना कर 19 लाख लूट लिये थे. अपराधियों को पकड़ने के लिए वैशाली और मुजफ्फरपुर की पुलिस की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर लूटकांड में […]

लूट के 3.44 लाख रुपये बरामद

हाजीपुर : मुजफ्फरपुर के कुढ़नी स्थित एसबीआई बैंक शाखा से बेखौफ अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर बैंक में घुस कर बैंककर्मियों को बंधक बना कर 19 लाख लूट लिये थे.

अपराधियों को पकड़ने के लिए वैशाली और मुजफ्फरपुर की पुलिस की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर लूटकांड में शामिल एक अपराधी को धर दबोचा. पुलिस को उसके पास से लूट के 3 लाख 44 हजार रुपये, एक पिस्टल, दो कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया है.

रविवार को नगर थाने में एएसपी अजय कुमार और मुजफ्फरपुर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने संयुक्त प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि बीते पांच जून को कुढ़नी शाखा स्थित एसबीआई बैंक से अपराधियों ने 19 लाख रुपये लूट लिये थे. सभी अपराधी घटना को अंजाम देकर मुजफ्फरपुर की ओर फरार हो गये थे.

अपराधियों को पकड़ने के लिए मुजफ्फरपुर और वैशाली पुलिस के द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया था. अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस रिकाॅर्ड में बने अपराधियों के एलबम को बैंककर्मियों को दिखाया गया, जहां बैंककर्मियों ने दो लुटेरा गिरोह के दो सदस्यों की पहचान की.

टीम ने उन दो फोटो के आधार पर बैंक लुटेरे गिरोह की पहचान कर वैशाली जिले के करताहां थाना क्षेत्र निवासी राजकपूर साह के घर पर छापेमारी कर उसे धर दबोचा. पुलिस ने उसके घर से लूट के 3 लाख 44 हजार रुपये, एक पिस्टल, दो कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया. गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ के दौरान बैंक लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए कांड में शामिल अन्य साथियों के बारे में भी बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें