हथियार के साथ धराये पिता-पुत्र को भेजा जेल

देसरी : थाना क्षेत्र के गनियारी से बीते शाम कट्टा के साथ गिरफ्तार किये गये सुनील राय व विशेश्वर राय को देसरी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए सोमवार को जेल भेज दिया. गनियारी निवासी विकास राय ने जान मारने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2018 1:35 AM

देसरी : थाना क्षेत्र के गनियारी से बीते शाम कट्टा के साथ गिरफ्तार किये गये सुनील राय व विशेश्वर राय को देसरी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए सोमवार को जेल भेज दिया. गनियारी निवासी विकास राय ने जान मारने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि जब वह व उसका भाई मिट्ठू कुमार गनियारी दियारा से जलावन लेकर घर आ रहा था. तब रास्ते में विशेश्वर राय एवं उसका पुत्र सुनील राय नयागांव बरियारपुर दोनों पर फायरिंग करने लगा.

यह देख वह ट्रैक्टर से कूदकर जान बचाया. जब देखा कि पुनः कट्टा में गोली लोड कर रहा है, तब दोनों भाई जान बचाने के लिए भागने लगा, जिस पर वह फायरिंग करते हुए पीछा करने लगा. यह देख दोनों हल्ला करते हुए गांव के पास पहुंच गया. ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी और ग्रामीणों ने कट्टा छीन कर दोनों को पकड़ लिया. विशेश्वर राय के पास से एक लोडर कट्टा फायर हुआ खोखा एवं सुनील राय के पास से 5 गोली, एक खोखा, एक कट्टा बरामद किया गया. घटना दस पंद्रह दिन पहले जानवर की फसल चरने को लेकर हुए विवाद को लेकर अंजाम दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version