ट्रक पर लदा 102 कार्टन विदेशी शराब बरामद

बरामद शराब की बोतलों पर सेल फॉर वनली हरियाणा अंकित था तीन तस्करों के साथ एक कार बरामद गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई पातेपुर : बलिगांव थाना क्षेत्र के आगरैल चौक के समीप पुलिस ने देर रात छापेमारी कर ट्रक पर लदा 102 कार्टन विदेशी शराब के साथ शराब के तीन कारोबारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2018 1:36 AM

बरामद शराब की बोतलों पर सेल फॉर वनली हरियाणा अंकित था

तीन तस्करों के साथ एक कार बरामद
गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई
पातेपुर : बलिगांव थाना क्षेत्र के आगरैल चौक के समीप पुलिस ने देर रात छापेमारी कर ट्रक पर लदा 102 कार्टन विदेशी शराब के साथ शराब के तीन कारोबारी और एक ऑल्टो कार बरामद किया. जिसे जब्त कर थाना लाया गया. बलिगांव थानाध्यक्ष अनील कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की बलिगांव थाना क्षेत्र के आगरैल चौक के समीप विदेशी शराब का एक बड़ा खेप लाया जा रहा है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया. टीम आगरैल चौक के समीप पहुंची कर एक ट्रक बरामद किया. जिस पर पर भाड़ी मात्रा में विदेशी शराब लदा था. जहां कुछ लोग ट्रक पर लदे शराब के कार्टन को एक अल्टो कार में रख रहे थे.
अचानक पुलिस को देख शराब के कारोबारी भागने लगे. पुलिस ने भाग रहे तीन लोगोंको धर दबोचा. ट्रक और कार को जब्त कर बलिगांव थाना लाया गया. ट्रक पर कुल 102 कार्टन विदेशी शराब लदा था. बरामद किया गया शराब के सभी कार्टन रॉयल स्टैग की थी. इस पर सेल फॉर वनली हरियाणा अंकित था. पुलिस पकड़े गये शराब के कारोबारियों से पूछताछ कर रही है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की आगरैल चौक के समीप शराब का एक बड़ी खेप लायी जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस आगरैल चौक पहुंच कर सघन छापेमारी कर ट्रक पर लदा 102 कार्टन विदेशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.
अनिल कुमार, बलिगांव थानाध्यक्ष

Next Article

Exit mobile version