हाजीपुर:बिहारमें हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग के टोल प्लाजा के समीप मंगलवार की अहले सुबह दो बसों की टक्कर में करीब 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद वहां पर अफरातफरी मच गयी. चीख-पुकार सुनकर वहां पर स्थानीय लोग पहुंच गये. लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही गंगा ब्रिज थाने की पुलिस भी पहुंच गयी.
घायलों में सीवान जिले के असाव निवासी इंदु देवी, जयनपूरा निवासी राम सागर, दरियापुर निवासी मंटू सिंह, अवधेश सिंह, जकुआ रावज निवासी शिव जी प्रसाद, जमालपुर निवासी कृष्णा नंद सहित अन्य लोग शामिल हैं. जानकारी के अनुसार दुर्घटना की शिकार दोनों बसों में से एक छपरा और दूसरी सीवान जा रही थी. अहले सुबह पटना की ओर से तेज रफ्तार से आ रहीं दोनों बसों में टोल प्लाजा के पास टक्कर हो गयी. हादसे में दोनों बसों में सवार करीब 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये.