तीन दिवसीय योग शिविर का िकया गया आयोजन

हाजीपुर : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत स्काउट एवं गाइड, पूर्वी क्षेत्र के तत्वावधान में तीन दिवसीय योग शिविर की शुरुआत हुई. बुधवार को शहर के एसडीओ रोड स्थित जीए इंटर विद्यालय परिसर स्थित स्काउट भवन में शिविर का उद्घाटन स्काउट एवं गाइड के राज्य सचिव निवास कुमार ने किया. इस अवसर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2018 4:31 AM

हाजीपुर : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत स्काउट एवं गाइड, पूर्वी क्षेत्र के तत्वावधान में तीन दिवसीय योग शिविर की शुरुआत हुई. बुधवार को शहर के एसडीओ रोड स्थित जीए इंटर विद्यालय परिसर स्थित स्काउट भवन में शिविर का उद्घाटन स्काउट एवं गाइड के राज्य सचिव निवास कुमार ने किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी राजीव रोशन,

जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ संगीता सिन्हा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. शिविर संचालक क्षेत्रीय संगठन आयुक्त बबलू गोस्वामी ने बताया कि शिविर में विभिन्न राज्यों के प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं. पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों से आये स्काउट और गाइड, रोबर, रेंजरों ने योगाभ्यास किया. मौके पर पारंपरिक गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिससे लोग मोहित हो गये.

स्कूल से स्टेडियम तक लगेंगे योग शिविर
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गुरुवार को नगर के स्कूलों, सामाजिक संस्थानों एवं अन्य स्थानों पर योग शिविर लगाये जायेंगे. स्थानीय जीए इंटर स्कूल परिसर में आयोजित योग शिविर में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान शामिल होकर योगाभ्यास करेंगे. उधर, पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में नगर के रामबालक चौक स्थित सामुदायिक भवन में योग शिविर का आयोजन होगा. स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम समेत अन्य स्थानों पर भी योग के कार्यक्रम होंगे.
क्या कहते हैं योगाचार्य
योग हमारी सारी समस्याओं का समाधान है. बिना योग के व्यक्ति मुश्किल से पांच प्रतिशत ही अपनी शक्तियों का उपयोग कर पाता है. शेष शक्तियां प्रसुप्त रहती हैं. योग से ही अपने भीतर की शक्ति और सामर्थ्य को जगाया जा सकता है. इसलिए नितांत जरूरी है कि सभी लोग नियमित रूप से योगाभ्यास करें.
डॉ महेंद्र प्रियदर्शी, योगाचार्य एवं जिलाध्यक्ष, पतंजलि योग समिति.
इधर कुछ वर्षों से लोगों का झुकाव आयुर्वेद की तरफ बढ़ा है. लोगों की इस जरूरत को देखते हुए हमने हाजीपुर में एक विशेष पंचकर्म चिकित्सालय की शुरुआत की है. पंचकर्म चिकित्सा के माध्यम से लोग अपने शरीर में वर्षों से एकत्रित विषाक्त पदार्थ का निष्कासन करते हुए शरीर को शुद्ध और निरोग बनाते हैं.
डॉ अभिषेक कुमार चौधरी

Next Article

Exit mobile version