सहदेई के युवक की हत्या कर चांडिल डैम में फेंका
मृतक सहदेई के आलमपुर का रहने वाला देसरी/सहदेई बुजुर्ग : सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र के आलमपुर के एक व्यक्ति की हत्या कर टाटानगर के चांडिल डैम में फेंक दिया. मृतक आलमपुर निवासी सुरेंद्र प्रसाद सिंह का 40 वर्षीय पुत्र रणविजय सिंह थे. उनकी हत्या की खबर के बाद घर में कोहराम मच गया. गुरुवार को […]
मृतक सहदेई के आलमपुर का रहने वाला
देसरी/सहदेई बुजुर्ग : सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र के आलमपुर के एक व्यक्ति की हत्या कर टाटानगर के चांडिल डैम में फेंक दिया. मृतक आलमपुर निवासी सुरेंद्र प्रसाद सिंह का 40 वर्षीय पुत्र रणविजय सिंह थे. उनकी हत्या की खबर के बाद घर में कोहराम मच गया. गुरुवार को टाटानगर से आलमपुर शव आते ही चारों ओर चीख पुकार मच गयी. घटना को लेकर मृतक के भाई राजीव कुमार सिंह और ग्रामीणों ने बताया कि रणविजय सिंह उड़ीसा के ब्रजराजनगर में लगभग 15 वर्षों से ट्रक चलाने का काम करते थे.
उन्होंने बताया कि दो जून को राउरकेला निवासी सरफराज उर्फ मामा नाम के एक व्यक्ति ने उनके भाई रणविजय सिंह को फोन करके बुलाया था. इसी बीच जब 15 जून को भाई के नंबर पर जब फोन किया, तो बंद बताया. घटना से एक दिन पहले जब मृतक के भाई ने फोन से बात किया था, तो बताया गया था कि राउरकेला निवासी सरफराज उर्फ मामा और साहब दोनों मिलकर उड़ीसा से टाटानगर लाया था. सभी एक होटल में रुके थे और सरफराज उर्फ मामा एवं साहब दोनों ने उसके भाई रणविजय सिंह को एक हाइवा ट्रक लेकर मुंबई जाने के लिए कह रहा था. उसी बीच 15 जून को रणविजय सिंह का मोबाइल बंद हो गया और 16 जून को हत्या कर को चांडिल डैम में फेंक देने की सूचना मिली.
जब शव को बाहर निकाला गया, तो पैर रस्सी, बाइक के एस्लेटर का तार से गला व अन्य जगहों पर बांधा हुआ मिला. वहीं सिर पर चोट के निशान भी पाया गया. शव को पोस्टमार्टम के बाद घर लाया गया.नवंबर में मृतक के पुत्री की होनी है शादी
मृतक रणविजय सिंह के एक पुत्र और दो पुत्री है. बड़ी पुत्री की शादी नवंबर माह में होना तय है. इसकी तैयारी भी सभी कर रहे थे. रणविजय सिंह की मौत होने से पत्नी वंदना सिंह, बच्चों, भाई, मां, पिता, दादी और सभी सदस्य के लोग सदमे में हैं. सभी रो-रो के बेहाल है.
साजिश के तहत हत्या का आरोप
मृतक ट्रक चालक आलमपुर निवासी रणविजय सिंह की हत्या छह लाख रुपये के लिए की गयी है. मृतक के भाई राजीव सिंह ने बताया कि राउरकेला निवासी सरफराज उर्फ मामा के यहां उसके भाई का छह लाख रुपये बकाया था, जो ट्रक खरीदने के लिए दिया था. बकाया राशि की मांग करने पर उसके भाई को सभी ने साजिश के तहत हत्या की है. इसको लेकर राजीव कुमार सिंह ने चांडिल थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी है.