राघोपुर दियारा को जोड़ने वाला पीपा पुल पर लगा जाम
राघोपुर : पटना से राघोपुर दियारा को जोड़ने वाला पीपा पुल पर गुरुवार को भीषण जाम लगा. जाम की यह स्थिति बीते सोमवार को भी देखा गया था जब लगभग 3 घंटे तक लोग जाम के कारण पीपा पुल पर ही फंसे रहे. स्थानीय लोगों का आरोप है कि संवेदक द्वारा मेंटेनेंस कार्य में कोताही […]
राघोपुर : पटना से राघोपुर दियारा को जोड़ने वाला पीपा पुल पर गुरुवार को भीषण जाम लगा. जाम की यह स्थिति बीते सोमवार को भी देखा गया था जब लगभग 3 घंटे तक लोग जाम के कारण पीपा पुल पर ही फंसे रहे. स्थानीय लोगों का आरोप है कि संवेदक द्वारा मेंटेनेंस कार्य में कोताही बरतने के कारण आए दिन पीपा पुल पर जाम लगा रहता है. इस भीषण गर्मी में जाम के कारण लोग परेशान होते हैं. मालूम हो कि पटना एवं राघोपुर को जोड़ने के लिए दियारा वासी का एकमात्र सहारा पीपा पुल है.
गुरुवार को सुबह लगभग 8:30 बजे से पीपा पुल पर लगा जाम लगभग 12:30 बजे तक जारी रहा. जाम लगने का मुख्य कारण संवेदक द्वारा पीपा पुल जोड़ने के समय आधा चदरा नया एवं आधा पुराना लोहे का चादर पीपा पुल लगा दिया गया है. जिसके कारण खासकर पीपा पुल पर पैदल जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. खासकर बाइक व ऑटो चालकों को पीपा पुल पार करने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है. वाहनों के गुजरने के दौरान लोहे के चादर का बोल्ट का लूज होने और चदरा इधर-उधर बिखर जाने के कारण लोग भयभीत रहते है. पीपा पुल पर जाम लगने के कारण जेठुली व सबलपुर तक छोटी बड़ी-गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रही. पीपा पुल पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती किये जाने से जाम की समस्या से कुछ हद तक निजात पाया जा सकता है.