बरात जा रहे तीन युवकों की हादसे में मौत, सड़क जाम

बिदुपुर (वैशाली) : हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर शीतलपुर-कमालपुर गांव के समीप सोमवार की देर रात सड़क दुर्घटना में एक ही गांव के तीन युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गयी. घटना उस वक्त हुई जब तीनों एक ही बाइक से जढुआ स्थित एक बरात में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान बिदुपुर थाना क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2018 9:07 AM
बिदुपुर (वैशाली) : हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर शीतलपुर-कमालपुर गांव के समीप सोमवार की देर रात सड़क दुर्घटना में एक ही गांव के तीन युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गयी. घटना उस वक्त हुई जब तीनों एक ही बाइक से जढुआ स्थित एक बरात में शामिल होने जा रहे थे.
इसी दौरान बिदुपुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर-कमालपुर गांव के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखचे उड़ गये. तीनों युवक मोहनपुर काजीपट्टी के रहनेवाले थे. मृतकों में आनंदी राम का पुत्र सनोज कुमार (25 वर्ष), कुशेश्वर राम का पुत्र रमेश कुमार (32 वर्ष) और अशोक राम का पुत्र गोपाल राम (22 वर्ष) शामिल है.पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया.
बिदुपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर काजीपट्टी गांव के हरेंद्र राम के पुत्र धनंजय कुमार की सोमवार की शादी थी. रात करीब दस बजे हाजीपुर स्थित जढुआ के लिए गांव से बरात निकली थी. उसी बरात में शामिल होने के लिए सनोज अपनी बाइक से चेचेरे भाई गोपाल राम के साथ घर से निकला था.
शीतलपुर-कमालपुर गांव स्थित मनोज गुप्ता के घर के निकट पहुंचा और वहां बरात जाने के लिए खड़ा रमेश राम को देखकर बाइक रोक कर उससे बातचीत करने लगा. इसी बीच तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन तीनों युवकों को रौंदते हुए वहां से निकल गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार की सुबह हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर मायाराम हाट के समीप शव को रखकर जाम कर दिया.

Next Article

Exit mobile version