व्यवसायी अरविंद के मोबाइल पर भेजी गयी थी लड़की की तस्वीर
हाजीपुर/मोतिहारी : लालगंज के चिमनापुर गांव निवासी व पटना के मेमोरी कार्ड व्यवसायी अरविंद चौधरी की हत्या का खुलासा एक सप्ताह बाद परत-दर-परत खुलने लगा है. मामले में अनिल यादव व सुजित यादव (इनरवा) को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लेकिन व्यवसायी के मोबाइल की जांच में जो बात सामने आ रही […]
हाजीपुर/मोतिहारी : लालगंज के चिमनापुर गांव निवासी व पटना के मेमोरी कार्ड व्यवसायी अरविंद चौधरी की हत्या का खुलासा एक सप्ताह बाद परत-दर-परत खुलने लगा है. मामले में अनिल यादव व सुजित यादव (इनरवा) को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लेकिन व्यवसायी के मोबाइल की जांच में जो बात सामने आ रही है, उसमें घटना के दिन अरविंद चौधरी के मोबाइल पर वीरगंज आदर्श नगर के इलेक्ट्रिक पाॅर्ट्स व्यवसायी अनिल व्याहुत के नंबर से एक ह्वाट्सएप भेजा गया है. उसमें एक लड़की की तस्वीर है. मैसेज में यह भी कहा गया है कि बर्थडे पार्टी में आने पर लड़की का ऑफर किया जायेगा. बर्थडे पार्टी 25 जून को हुई थी. पुलिस इसे हत्या में षडयंत्र का हिस्सा मान जांच कर रही है.
ह्वाट्सएप पर 25 जून को ही नहीं इसके पूर्व भी इनलोगों के बीच सामान्य मैसेज का आदान-प्रदान हुआ है. जांच में फोन कॉल कम आये हैं, क्योंकि नेपाल से इंडिया में इंटरनेशनल कॉल लगता है. ऐसे में ह्वाट्सएप से ही व्यवसाय का मैसेज आदान-प्रदान हुआ है. पुलिस मैसेज व फोन कॉल की जांच में जुटी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार पूरे घटनाक्रम में वीरगंज का व्यवसायी ही हत्या का किंग पिन बताया जा रहा है, जो पुलिस पकड़ से बाहर है.
मालूम हो कि पटना से रक्सौल जाने के दौरान व्यवसायी अरविंद चौधरी को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. अपराधियों ने व्यवसायी के चालक को भी हत्या करने के इरादे से गोली मारा था. हालांकि गोली लगने के बाद चालक वाहन से कूद गया था.
तस्करी, व्यवसाय व लूट के खेल में गयी अरविंद की जान
मोतिहारी. नेपाल के थोक व्यवसायी के रूप में अनिल व्याहुत और पटना से थोक व्यवसायी के रूप में अरविंद चौधरी को पुलिस ने चिन्हित किया है. गिरफ्तार अनिल यादव व सुजित यादव कैरियर के रूप में पटना माल पहुंचाते थे. इस कड़ी में दो लूट की बड़ी घटनाएं अरविंद के लिए काल बनीं. दो अप्रैल 18 को बंदी के दिन सुजित 28 लाख का माल लेकर पटना के लिए चला था. उसके मोबाइल पर लगातार अरविंद संपर्क में था. मुजफ्फरपुर के एक होटल में सुजित खाना खाया, जहां अरविंद के कुछ लोग पहुंचे.
खाने में नशा मिला 28 लाख का सामान ले चंपत हो गये. नेपाल में माल की बिक्री कोड से होती है. लूटे गये माल का कोड बाजार में देख सुजित को अरविंद पर शंका हुई. इसी कड़ी में अनिल व्याहुत का 33 लाख का माल रक्सौल सीमा के पास ही जब्त हो गया, इसको ले भी शंका अरविंद पर ही गयी. कुल मिलाकर लूट, तस्करी व व्यवसायी प्रतिस्पर्द्धा में चली गयी अरविंद की जान.
बर्थडे पार्टी में भाग लेने पर लड़की का दिया गया था ऑफर
25 जून को वीरगंज के एक होटल में आयोजित थी बर्थडे पार्टी
वीरगंज के व्यवसायी की गिरफ्तारी को नेपाल पुलिस से साधा संपर्क
25 जून को ही रक्सौल जाने के क्रम में अरविंद की हुई थी हत्या
जांच में घटना के किंग पिंग में वीरगंज के व्यवसायी की भूमिका
जांच मेंे तेजी
क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
व्यवसायी अरविंद चौधरी की हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जो भी इस घटना में शामिल है, शीघ्र गिरफ्त में आयेंगे. वीरगंज व्यवसायी फरार अनिल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने नेपाल पुलिस से संपर्क साधा है.
सुनिल कुमार, थानाध्यक्ष, सुगौली