रेल पुलों पर लगाये जा रहे वाटर लेवलिंग यंत्र

ऑटोमैटिक एसएमएस से जल स्तर की सूचना रात 11 बजे से लेकर सुबह के 5.00 बजे तक मानसून पेट्रोलिंग की व्यवस्था हाजीपुर : मानसून के दौरान होने वाली भारी बारिश के कारण खास कर उत्तर बिहार में कई स्थानों पर रेल पटरियों पर पानी आ जाने एवं कई स्थानों पर पुलों पर बाढ़ के पानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2018 8:58 AM

ऑटोमैटिक एसएमएस से जल स्तर की सूचना

रात 11 बजे से लेकर सुबह के 5.00 बजे तक मानसून पेट्रोलिंग की व्यवस्था

हाजीपुर : मानसून के दौरान होने वाली भारी बारिश के कारण खास कर उत्तर बिहार में कई स्थानों पर रेल पटरियों पर पानी आ जाने एवं कई स्थानों पर पुलों पर बाढ़ के पानी के दौरान होने वाली परेशानियों से निबटने के लिए पूर्व मध्य रेल के द्वारा कई एेतिहासिक कदम उठा रही है. ताकि बाढ़ के स्थिति में जब रेल परिचालन बाधित हो तो जल्द से जल्द रेल परिचालन का पुनरबहाल किया जा सके. पूर्व मध्य रेल इस बार बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में पुलों पर एक वाटर लेवलिंग यंत्र लगा रही है. पानी जब उस पुल पर खतरे के निशान के पास पहुंचने वाला होगा, तो यह यंत्र एक ऑटोमैटिक एसएमएस संबंधित क्षेत्र के इंजीनियर को भेजेगी.

इसके उपरांत रेल प्रशासन द्वारा सुरक्षित रेल परिचालन के लिए तत्काल कदम उठाया जायेगा. इसके साथ ही पूरे मानसून के दौरान रेल पटरियों की सुरक्षा के लिए चलाये जाने वाले सामान्य पेट्रोलिंग के साथ ही मानसून पेट्रोलिंग की विशेष व्यवस्था की जा रही है, जो रात 11.00 बजे से लेकर सुबह के 5.00 बजे तक की जायेगी. बाढ़ की अद्यतन स्थिति से अपडेट रहने के लिए राज्य सरकार के आपदा नियंत्रण कार्यालय से समन्वय स्थापित किया जा रहा. इसके साथ ही मौसम की जाकारी के लिए भारत मौसम विज्ञान विभाग से भी समन्वय स्थापित किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version