हाजीपुर : स्कूल के चापाकल में करेंट से छात्र की मौत
हाजीपुर : सहदेई बुजुर्ग प्रखंड की मजरोही उर्फ सहरिया पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में करेंट से एक चौथी कक्षा के छात्र की मौत हो गयी. गुरुवार को प्रार्थना के बाद पानी पीने के लिए छात्र चापाकल पर गया. मृतक प्रभात कुमार सिंह उर्फ राजा कुमार(11) सहरिया गांव निवासी अमरनाथ सिंह का पुत्र था. […]
हाजीपुर : सहदेई बुजुर्ग प्रखंड की मजरोही उर्फ सहरिया पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में करेंट से एक चौथी कक्षा के छात्र की मौत हो गयी. गुरुवार को प्रार्थना के बाद पानी पीने के लिए छात्र चापाकल पर गया. मृतक प्रभात कुमार सिंह उर्फ राजा कुमार(11) सहरिया गांव निवासी अमरनाथ सिंह का पुत्र था. इस घटना से स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.