महिला से लाखों के जेवरात झपट कर फरार

बिदुपुर : थाना क्षेत्र के बिदुपुर मोहनपुर पथ में चकमसुद स्थित पुलिया के निकट बाइक सवार उचक्के ने मायके जा रही एक महिला से शनिवार की शाम लाखों रुपये के जेवरात झपट कर फरार हो गया. बताया गया है कि तीन की संख्या में पल्सर सवार उचक्के घटना को अंजाम देने के बाद जेवरात से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2018 11:50 PM

बिदुपुर : थाना क्षेत्र के बिदुपुर मोहनपुर पथ में चकमसुद स्थित पुलिया के निकट बाइक सवार उचक्के ने मायके जा रही एक महिला से शनिवार की शाम लाखों रुपये के जेवरात झपट कर फरार हो गया. बताया गया है कि तीन की संख्या में पल्सर सवार उचक्के घटना को अंजाम देने के बाद जेवरात से भरा बैग लेकर चकसिकंदर की ओर फरार हो गया. मामले को ले पीड़ित महिला अंजना कुमारी के पति खोकसा निवासी राधा रमन झा ने पल्सर सवार तीन अज्ञात उचक्के के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करायी.

एफआइआर में राधा रमन झा ने आरोप लगाया है कि वे अपनी पत्नी अंजना कुमारी के साथ अपने घर खोकसा से बिदुपुर के कमालपुर स्थित ससुराल आ रहे थे. जैसे ही चकमसुद गांव में पुलिया के निकट पहुंचा कि विपरीत दिशा से आ रहे पल्सर पर सवार तीन उचक्के मेरी पत्नी के हाथ से बैग झपट कर चकसिकंदर की ओर फरार हो गया. बैग में लगभग डेढ़ लाख के जेवर दो मोबाइल एवं कई अन्य कागजात थे, जो लेकर फरार हो गया. पुलिस एफआइआर दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version