15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में 5.5 लाख की विदेशी शराब जब्त

एक सुमो व पिकअप वैन जब्त सभी कार्टनों पर सेल फॉर वनली हरियाणा अंकित महुआ में 380 और पातेपुर में 80 कार्टन बरामद महुआ/ पातेपुर. जिले में शनिवार को पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 460 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है. बरामद शराब की कीमत 5.5 लाख बतायी गयी है. पुलिस सूत्रों […]

एक सुमो व पिकअप वैन जब्त

सभी कार्टनों पर सेल फॉर वनली हरियाणा अंकित
महुआ में 380 और पातेपुर में 80 कार्टन बरामद
महुआ/ पातेपुर. जिले में शनिवार को पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 460 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है. बरामद शराब की कीमत 5.5 लाख बतायी गयी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार महुआ थाना क्षेत्र से 380 कार्टन और पातेपुर थाना क्षेत्र से 80 कार्टन सहित कुल 460 कार्टन बरामद किया गया.
महुआ थाना क्षेत्र के समसपुरा चंबर गांव के समीप शनिवार की अहले सुबह पुलिस ने छापेमारी कर एक ट्रक पर लदे 380 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया. पुलिस ने वहां से एक पिकअप वैन और एक सूमो गाड़ी भी बरामद किया. बरामद सभी शराब के कार्टन और सूमो व पिकअप वैन को जब्त कर पुलिस महुआ थाना लेकर आयी. जानकारी के अनुसार महुआ थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी सुपौल टरिया गांव के समीप शराब का एक बड़ा खेत आने वाला है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया. टीम में अवर निरीक्षक सुमन कुमार मिश्रा, अजय कुमार सहित अन्य पुलिस बल को शामिल किया गया.
टीम समसपुरा चंबर गांव के समीप पहुंच कर सघन छापेमारी की. छापेमारी कर दौरान समसपुर चंबर गांव स्थित एक झाड़ी से खड़ी हरियाणा नंबर की ट्रक को बरमाद किया गया. ट्रक के समीप एक पिकअप वैन और सूमो भी बरमाद किया गया. जिस पर शराब के कार्टन लादे जा रहे थे. पुलिस को देख शराब के कारोबारी भागने में सफल रहे. पुलिस ने शराब के लदे ट्रक सहित सूमो वाहन और पिकअप वैन को जब्त कर महुआ थाना लेकर आयी. ट्रक से कुल 380 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया. बरामद शराब की सभी कार्टन रॉयाल स्टैग की थी. सभी कार्टन पर सेल फॉर वनली हरियाणा अंकित था.बरामद शराब की कीमत लगभग 30 लाख बतायी गयी है. पुलिस शराब के कारोबारियों को पकड़ने के लिए जब्त वाहन की जांच पड़ताल कर रही है. वही दूसरी पातेपुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर मंडीडीह के सिमान पर छापेमारी कर एक बेलोरो गाड़ी से 80 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया. पातेपुर के थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी की रेपुरा गांव के समीप शराब का एक बड़ा खेप उतारा जा रहा है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी़ टीम ने मंडीडीहा सिमान के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान पुलिस की गाड़ी को देख एक बोलेरो गाड़ी तेजी से भागने लगी. पुलिस को उस गाड़ी पर शक होते ही उस गाड़ी का पीछा करना शुरू किया. पुलिस की गाड़ी देख बोलेरों चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया. पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें 80 कार्टन विदेशी शराब लदे थे. बरामद शराब के कार्टन इम्मेरियर ब्लू और मेकडबल के थे. जिस पर सेल फॉर वनली हरियाणा अंकित था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें