अक्तूबर से राम मंदिर निर्माण के लिए होगा आंदोलन : तोगड़िया
हथुआ : अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा है कि आगामी अक्तूबर महीने से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन शुरू किया जायेगा. इसके लिए विजयादशमी के चार दिन बाद लखनऊ से हजारों हिंदू अयोध्या के लिए कूच करेंगे. अयोध्या में राम मंदिर बनेगा, इसके लिए संसद में कानून बने […]
हथुआ : अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा है कि आगामी अक्तूबर महीने से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन शुरू किया जायेगा. इसके लिए विजयादशमी के चार दिन बाद लखनऊ से हजारों हिंदू अयोध्या के लिए कूच करेंगे. अयोध्या में राम मंदिर बनेगा, इसके लिए संसद में कानून बने या नहीं बने.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से सोमनाथ मंदिर को सरदार पटेल ने बनवाया, उसी तरह अयोध्या में राम मंदिर बनाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने अपने पद की परवाह किये बिना सोमनाथ में मंदिर बनवाने में सहयोग किया. स्थानीय बाजार के महारानी मैरेज महल में मंगलवार को स्व जितेंद्र राय की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे तोगड़िया ने कहा कि 100 करोड़ हिंदू परिवार राम मंदिर बनने का सपना देख रहे हैं.
उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश में सरकार बनने पर राम मंदिर बनवाने का आश्वासन दिया गया. सरकार तो बन गयी, लेकिन कोर्ट के आदेश पर राम मंदिर बनवाने की बात की जा रही है. वहीं, सरदार पटेल ने सोमनाथ मंदिर बनाने में किसी कोर्ट का आदेश नहीं लिया था. उन्होंने देश में किसानों की फसल में हो रही लूट को लेकर सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि 17 वर्ष में एक लाख 10 हजार किसानों ने आत्महत्या कर ली है. भारत में शिक्षा महंगी हो गयी है. जिससे देश के 38 प्रतिशत लोग आज कर्जदार हैं. 100 करोड़ हिंदू परिवारों में किसी बच्चे को डॉक्टर बनना है तो उसे एक करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि 70 से 80 वर्ष बाद भारत का हिंदुत्व खतरे में है. हमें 100 करोड़ हिंदुओं को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए.
उन्होंने एक लाख गांवों में हिंदू केंद्र खोलने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि हिंदू केंद्रों में मुफ्त शिक्षा, चिकित्सा उपलब्ध कराया जायेगा और किसानों की समस्या का समाधान किया जायेगा. उन्होंने समृद्ध भारत-समृद्ध हिंदुत्व का नारा दिया. सभा की अध्यक्षता रिटायर शिक्षक सुरेंद्र पांडेय ने की. सभा को संबोधित करनेवालों में दक्षिण बिहार के प्रांत प्रभारी सह महावीर कैंसर केयर के पूर्व निदेशक डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, उत्तर बिहार के प्रांत प्रभारी भोला शंकर, लखीसराय के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, झारखंड व बिहार के प्रांत प्रभारी अनिल सिंह आदि शामिल थे. मौके पर सत्येंद्र शर्मा, अरुण तिवारी, प्रिंस उपाध्याय, कोनन चावला, रत्नाकर राय, विमलेश दुबे आदि मौजूद थे. मंच संचालन सोनू कुमार ने किया.