Loading election data...

बिहार : वैशाली में नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख की गोली मारकर हत्या

हाजीपुर : बिहार के वैशाली जिले के जन्दाहा प्रखंड कार्यालय परिसर में नवनिर्वाचित जन्दाहा प्रखंड प्रमुख मनीष सहनी की अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंघ गोलीबारी कर हत्या कर दी. वहीं घटना के बाद नाराज समर्थकों द्वारा तोड़फोड़ की गयी और उन्हें शांत कराने के लिये पुलिस के साथ हुई झड़प में एक और शख्स के मारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2018 10:53 PM

हाजीपुर : बिहार के वैशाली जिले के जन्दाहा प्रखंड कार्यालय परिसर में नवनिर्वाचित जन्दाहा प्रखंड प्रमुख मनीष सहनी की अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंघ गोलीबारी कर हत्या कर दी. वहीं घटना के बाद नाराज समर्थकों द्वारा तोड़फोड़ की गयी और उन्हें शांत कराने के लिये पुलिस के साथ हुई झड़प में एक और शख्स के मारे जाने की खबर है.

जिलाधिकारी राजीव रौशन ने बताया कि अपराधी चार-पांच की संख्या में थे और वारदात को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गये. रालोसपा के जिला सचिव मनीष सहनी हाल ही में प्रखंड प्रमुख निर्वाचित घोषित किये गये थे. सहनी की मौत से आक्रोशित उनके समर्थकों के जन्दाहा थाने में तोड़फोड़ और आगजनी की. उग्र समर्थकों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी.

जिलाधिकारी ने बताया कि दो गुटों के बीच संघर्ष के दौरान और पुलिस गोली बारी में छह लोगों के चोटिल होने और गोली लगने की जानकारी प्राप्त हुई है तथा घायलों में से एक को बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो जाने की प्राप्त सूचना की पुष्टि करायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version