पातेपुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या
मृतक उपेंद्र सिंह तिसिऔता थाने के पिंदौता खुर्द गांव का था रहनेवाला पातेपुर : मानसिक रूप से बीमार एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. घटना तिसिऔता थाना क्षेत्र के नारी खुर्द गांव की है. मृतक उपेंद्र सिंह(35) पिंदौता खुर्द गांव निवासी महेश्वर सिंह का पुत्र था. सोमवार की सुबह नारी खुर्द गांव स्थित […]
मृतक उपेंद्र सिंह तिसिऔता थाने के पिंदौता खुर्द गांव का था रहनेवाला
पातेपुर : मानसिक रूप से बीमार एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. घटना तिसिऔता थाना क्षेत्र के नारी खुर्द गांव की है. मृतक उपेंद्र सिंह(35) पिंदौता खुर्द गांव निवासी महेश्वर सिंह का पुत्र था.
सोमवार की सुबह नारी खुर्द गांव स्थित एक पोखर से उसका शव मिला. गांव में युवक की शव मिलने की सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी. आसपास के लोगों की वहां भीड़ जुट गयी. घटना की सूचना मिलते ही तिसिऔता थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि उपेंद्र सिंह मानसिक रूप से बीमार था. पोखर के पास धान के खेत में कुछ लोगों के पैर के निशान पाये गये हैं. परिजनों को आशंका है कि अज्ञात लोगों ने उसे पीट-पीटकर हत्या कर दी है. उपेंद्र की हत्या की जानकारी मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया.
मृतक के परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार सोमवार की अहले सुबह गांव के कुछ लोग पोखर के समीप टहलने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान उनलोगों की नजर पोखर में तैर रही एक लाश पर पड़ी. इसके बाद कानों-कान यह खबर पूरे गांव में फैल गयी. पोखर में शव होने की जानकारी मिलते ही पोखर के समीप लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. शव की शिनाख्त करने के लिए ग्रामीण जुटे थे. स्थानीय लोगों ने शव की पहचान तिसिऔता थाना क्षेत्र के पिंदौता खुर्द निवासी महेश्वर सिंह के पुत्र उपेंद्र सिंह के रूप में की. इसके बाद घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गयी. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया.
पुलिस कर रही की जांच
नारी खुर्द गांव के पोखर में शव मिलने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस टीम को भेजी गयी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया है. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डॉ राजीव नयन, थानाध्यक्ष, तिसिऔता