हाजीपुर : वैशाली जिले में प्रखंड प्रमुख की हत्या के मामले में जदयू विधायक और नौ अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है, यह जानकारी पुलिस ने दी. वैशाली के पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि सोमवार को हुई मनीष सहनी की हत्या के सिलसिले में जांदाहा थाने में महनार से विधायक उमेश सिंह कुशवाहा सहित 10 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साहनी केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की अध्यक्षतावाली राष्ट्रीय लोक समता पार्टी में प्रखंड प्रमुख थे. कुशवाहा की पार्टी राजग का हिस्सा है.
सहनी के भाई प्रकाश ने पुलिस को दी गयी शिकायत में कहा कि इस महीने की शुरुआत में ही मनीष सहनी प्रखंड प्रमुख पद के लिए चुने गये थे. उनके चुनाव पर प्रखंड शिक्षा अधिकारी और पूर्व प्रखंड प्रमुख सहित विधायक तथा उनके समर्थकों को आपत्ति थी. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि चुनाव के दौरान, विधायक ने अपने समर्थकों के साथ सहनी को धमकी दी थी कि वे ‘वे उन्हें जीतने नहीं देंगे, और यदि वह जीते, तो भी उन्हें जीने नहीं दिया जायेगा.’
इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामले की जांच की जा रही है. मालूम हो कि रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को साहनी के गांव का दौरा किया था और कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार की ‘विफलता’ की आलोचना की थी.