डाटा ऑपरेटर की बहाली में धांधली का आरोप, हंगामा
राघोपुर : युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने मोहनपुर अस्पताल परिसर में सोमवार को जमकर प्रदर्शन एवं नारेबाजी किया. प्रदर्शन कर रहे युवा राजद के प्रदेश सचिव ऋषि यादव ने वैशाली सीएस एवं चिकित्सा पदाधिकारी राघोपुर पर अवैध रूप से डाटा ऑपरेटर की बहाली रुपये लेकर करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि चिकित्सा पदाधिकारी डॉ […]
राघोपुर : युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने मोहनपुर अस्पताल परिसर में सोमवार को जमकर प्रदर्शन एवं नारेबाजी किया. प्रदर्शन कर रहे युवा राजद के प्रदेश सचिव ऋषि यादव ने वैशाली सीएस एवं चिकित्सा पदाधिकारी राघोपुर पर अवैध रूप से डाटा ऑपरेटर की बहाली रुपये लेकर करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुशीला जूनियर डॉ व नर्स अन्य कर्मचारी पर रूप दिखाकर अवैध रूप से पैसा वसूलते हैं. उन्होंने अविलंब चिकित्सा प्रभारी की बर्खास्तगी की मांग की. उन्होंने कहा कि डॉ सुशीला के पति हमेशा हॉस्पिटल में रहते हैं जो कि गलत है. उनकी ड्यूटी हॉस्पिटल में रहने की नहीं है. वह अवैध रूप से नर्स अन्य स्वास्थ्य कर्मी पर दबाव डालकर रुपये की वसूली करते हैं. प्रदर्शन करने वालों में रवि किशन, राजाराम राय, बिंदेश्वर प्रसाद, राजकुमार गगन, तेजिंदर यादव, पवन ठाकुर, रवि यादव, विकास कुमार समेत दर्जनों युवा राजद के कार्यकर्ता मौजूद थे.