तेजप्रताप की सभा में हंगामा, पिस्टल के साथ हिरासत में लिया गया युवक

वैशाली : बिहारमें वैशालीकेमहुआ में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादवकीसभा में हंगामा की सूचना है. जानकारी के मुताबिक तेज प्रताप यादवअपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे परमहुआ पहुंचे थे. जहां उन पर जानलेवा हमला करने की कोशिश हुई है. बताया जा रहा है कि तेज प्रताप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2018 5:02 PM

वैशाली : बिहारमें वैशालीकेमहुआ में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादवकीसभा में हंगामा की सूचना है. जानकारी के मुताबिक तेज प्रताप यादवअपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे परमहुआ पहुंचे थे. जहां उन पर जानलेवा हमला करने की कोशिश हुई है. बताया जा रहा है कि तेज प्रताप यादव की सभा में एक शख्स हथियार के साथ पहुंचा था. जिसको राजद कार्यकर्ताओं ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

बता दें कि तेज प्रताप यादव इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ का लगातार दौरा कर रहे है. इसी कड़ी में आज वे एक बार फिर यहां पहुंचे थे.मीडियारिपोर्ट के मुताबिक तेजप्रतापके सभा स्थल पर एक युवक पिस्टल के साथ पहुंचा था. जिसपर वहां मौजूद राजद कार्यकर्ताओं की नजर पड़ने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. राजद कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि युवक तेज प्रताप यादव पर जानलेवा हमला करने की नीयत से सभास्थल पर पिस्टल के साथ पहुंचा था. हालांकि वो अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाया. फिलहाल पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version