भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष के प्रतिष्ठान पर गोलीबारी, दहशत

गैस एजेंसी के संचालक को खोजा, फिर चलायी गोली एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम अचानक हुई गोलीबारी से मची अफरातफरी, बाजार में दहशत बिदुपुर : थाना क्षेत्र के पानापुर चौक पर सरेशाम एक शिक्षक को गोलियों से छलनी कर हत्या करने के मामले में पुलिस अभी अपराधियों को धर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2018 4:24 AM

गैस एजेंसी के संचालक को खोजा, फिर चलायी गोली

एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
अचानक हुई गोलीबारी से मची अफरातफरी, बाजार में दहशत
बिदुपुर : थाना क्षेत्र के पानापुर चौक पर सरेशाम एक शिक्षक को गोलियों से छलनी कर हत्या करने के मामले में पुलिस अभी अपराधियों को धर दबोचने के लिए हाथ-पैर मार ही रही थी कि सोमवार की शाम बेखौफ अपराधियों ने भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष के प्रतिष्ठान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम कर दिया. बाजार में हुई अचानक फायरिंग से व्यवसायी वर्ग के लोग भयभीत है. एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते हुए वहां से निकल भागे. इधर घटना की सूचना मिलते ही बिदुपुर थाने की पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची. पुलिस लोगों से पूछताछ कर घटना की विस्तृत जानकारी ली. जानकारी के अनुसार बिदुपुर हाट परिसर स्थित अरुणा भारत गैस एजेंसी नामक एक संस्था का कार्यालय है.
कार्यालय के सटे सोना-चांदी की दुकान है. गैस एजेंसी और स्वर्णाभूषण की दुकान का मालिक बलराम खत्री है. वे बिदुपुर प्रखंड के भाजपा पश्चिमी मंडल के अध्यक्ष है. सोमवार की शाम एक बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचा. जिस समय दोनों युवक वहां पहुंचे थे, उस समय ज्वेलरी की दुकान बंद हो चुकी थी और अन्य कर्मी गैस एजेंसी कार्यालय को बंद कर रहे थे. एक युवक ने बलराम खत्री के बारे में पूछताछ की. जब उसे पता चला कि संचालक मौके पर नहीं है, तब एक युवक ने ताबड़तोड़ फायरिंग किया और मौके से फरार हो गया.
रंगदारी के लिए दहशत तो नहीं!
सोमवार की शाम जिस स्थान पर अपराधियों ने गोलीबारी की है, उस स्थान पर हाट लगा हुआ था. हाट में सैकड़ों फूटकर दुकानदार और खरीदार उपस्थित थे. लोगों का अनुमान है कि अपराधियों की योजना ज्वेलरी दुकान में लूटपाट करने की थी. दुकान बंद होने के कारण अपराधी अपनी मंशा में कामयाब नहीं हो सकें. कुछ लोगों को आशंका है कि गैस एजेंसी के संचालक से रंगदारी मांगी गयी होगी. जिसे देने से इंकार करने पर अपराधियों ने इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया होगा. इधर स्थानीय लोगों ने बताया कि एजेंसी संचालक अभी गुवहाटी में है. गोली बारी की घटना किसी दूसरे उद्देश्य से तो नहीं करायी गयी है. फिलवक्त पुलिस तमाम बिन्दुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
बिदुपुर हाट बाजार स्थित एक गैस एजेंसी के कार्यालय के समीप गोलीबारी की घटना हुई है. हालांकि अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग की है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. यहां लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस खंगाल रही है.
प्रदीप कुमार, सअनि, बिदुपुर थाना

Next Article

Exit mobile version