13 अगस्त को दिनदहाड़े प्रखंड कार्यालय परिसर में हुई थी हत्या
Advertisement
प्रमुख हत्याकांड में विधायक सहित दस पर वारंट
13 अगस्त को दिनदहाड़े प्रखंड कार्यालय परिसर में हुई थी हत्या मामले में बीईओ को बनाया गया अप्राथमिकी अभियुक्त हाजीपुर : प्रमुख की हत्या के बाद उसके बड़े भाई ओम प्रकाश सहनी ने जंदाहा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया था. प्राथमिकी में जंदाहा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने प्रखंड शिक्षक […]
मामले में बीईओ को बनाया गया अप्राथमिकी अभियुक्त
हाजीपुर : प्रमुख की हत्या के बाद उसके बड़े भाई ओम प्रकाश सहनी ने जंदाहा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया था. प्राथमिकी में जंदाहा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने प्रखंड शिक्षक नियोजन में प्रमुख की दखल अंदाजी करने से मना किया था. इस सिलसिले में बीईओ शत्रुध्न प्रसाद सिंह पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने प्रमुख के भाई को चेतावनी दी थी कि प्रमुख को समझा दे अन्यथा इसका अंजाम बुरा होगा.
हालांकि प्राथमिकी में आरोप लगाने के बावजूद पुलिस ने बीईओ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं किया था. जिसकी जानकारी मिलने पर ओम प्रकाश सहनी ने बीईओ को प्राथमिकी अभियुक्त बनाने के लिये कोर्ट में विरोध पत्र दिया था. बाद में उसने इस संबंध में एसपी से भी भेट कर बीईओ का नाम प्राथमिकी में दर्ज करने का अनुरोध किया था. इसके बाद पुलिस ने बीईओ को अप्राथमिकी अभियुक्त बनाते हुए उसके खिलाफ भी गिरफ्तारी का वारंट निर्गत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement