हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार

बिदुपुर : थाने की पुलिस ने हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर मथुरा चौक के निकट से हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी उस वक्त हुई, जब पुलिस देर रात पानापुर चौक के निकट गश्ती के दौरान वाहन चेकिंग कर रहा थी. उसी वक्त दो बाइक से अपराधी महनार की ओर जा रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2018 4:25 AM

बिदुपुर : थाने की पुलिस ने हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर मथुरा चौक के निकट से हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी उस वक्त हुई, जब पुलिस देर रात पानापुर चौक के निकट गश्ती के दौरान वाहन चेकिंग कर रहा थी. उसी वक्त दो बाइक से अपराधी महनार की ओर जा रहे थे. पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन दोनों बाइक सवार अपनी बाइक की गति को और तेज कर महनार की ओर भागने लगा, जिसे खदेड़ कर मथुरा चौक के निकट से पुलिस ने पकड़ा.

हालांकि इसके अन्य तीन साथी भागने में सफल रहे. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार कमलेश राय देसरी थाने के ताल लखनपुर गांव के रघुनाथ राय का पुत्र है, जो बिदुपुर के अलावे कई थानों में क्राइम करता था और पूर्व में देसरी थाने से जेल भी जा चुका है. वहीं इसके अन्य साथी भागदेव राय, धर्मेंद्र गोप एवं धर्मा उर्फ धर्मेंद्र भागने में सफल रहा. पुलिस ने जब इसकी तलाशी ली, तो पुलिस के होश उड़ गये. कमर के बाये तरफ से एक पिस्टल मेड इन जापान एवं ऑनली आर्मी सप्लाई लिखा था. दस राउंड गोली सभी 7.65 बोर की और दो मैगजीन एवं एक बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन बीआर 31 डब्लू 2307 है बरामद किया गया. छापेमारी में थानाध्यक्ष संजीव कुमार के अलावे अवर निरीक्षक मनोहर कुमार, सहायक अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार, मदन शर्मा एवं अन्य पुलिस बल के जवान मौजूद थे.

क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
रात्रि गश्ती में बाइक पर सवार युवक संदिग्ध लगा. उसे रुकने का इशारे करने पर अपनी बाइक तेज गति से भगाने लगा. पुलिस की गश्ती गाड़ी ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया, जिसके पास से पिस्टल एवं गोली बरामद हुई है. पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है.
संजीव कुमार, थानाध्यक्ष

Next Article

Exit mobile version