किसी ने भी शवों की पहचान नहीं की
देसरी : पूर्व मध्य रेल के हाजीपुर-बछवारा रेलखंड पर देसरी स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या एक के पूर्वी छोड़ पर गुरुवार की सुबह दो युवकों का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. देखते ही देखते आसपास के गांवों के लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना मिलते ही हाजीपुर से जीआरपी और स्थानीय देसरी थाने […]
देसरी : पूर्व मध्य रेल के हाजीपुर-बछवारा रेलखंड पर देसरी स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या एक के पूर्वी छोड़ पर गुरुवार की सुबह दो युवकों का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. देखते ही देखते आसपास के गांवों के लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना मिलते ही हाजीपुर से जीआरपी और स्थानीय देसरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि किसी ने भी शव की पहचान नहीं की . इसके बाद जीआरपी ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया.
जानकारी के अनुसार स्थानीय कुछ लोग गुरुवार की अहले सुबह शौच करने जा रहे थे. इसी दौरान ट्रैक पर पड़ा दोनों शव पर उनलोगों की नजर पड़ी. लोगों ने इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक को दिया. रेलवे ट्रैक पर आसपास दो युवकों का शव मिलने की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग शव को देखने के लिए घटनास्थल के समीप पहुंच गये. इधर स्टेशन अधीक्षक ने घटना की जानकारी जीआरपी हाजीपुर और देसरी थाना की पुलिस को दी. देसरी थानाध्यक्ष सरफराज अहमद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने शव की पहचान कराने के लिए वहां पहुंचे लोगों से पूछताछ की.
हालांकि किसी ने भी शवों की पहचान नहीं की. उधर जीआरपी हाजीपुर के अवर निरीक्षक बलराम पासवान भी पुलिस बल के साथ देसरी पहुंच गये. उन्होंने भी शवों की शिनाख्त कराने के लिए लोगों से पूछताछ की. इसके बाद जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर लेकर चली गयी.
चलती ट्रेन से फेंकने की संभावना
प्रारंभिक जांच में पुलिस ने संभावना जतायी है कि किशनगंज से दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या 12487 अप एक्सप्रेस ट्रेन जो 3.39 बजे देसरी स्टेशन के मेन लाइन से पार की थी. उसी ट्रेन से दोनों युवक के गिरने से मौत हुइ है. लोगों ने आशंका जतायी है कि ट्रेन में छिनतई की घटना का विरोध करने पर संभवत: अपराधियों ने दोनों युवकों के साथ पहले धक्का मुक्की की हो और फिर चलती ट्रेन से फेंक दिया है. जिससे दोनों की मौत हो गई. एक युवक का दाहिना हाथ प्लेटफार्म संख्या एक के ट्रेक पर कटा हुआ था. वहीं दूसरे का सर फटा हुआ था. अधिक रक्तश्राव होने से दोनों युवक की मौत होना बताया गया है. एक युवक के पैकेट से सौ रुपये जबकि दूसरे के जेब से डेढ़ सौ रुपये बरामद हुआ है. एक पर्ची भी मिली है, जिस पर शंकर मुखिया, विराटनगर तथा उसपर कई फोन नंबर लिखा हुआ है. पुलिस पर्ची पर लिखे मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर मृतकों की पहचान करने में जुट गयी है. इस संबंध में आसपास के स्टेशनों और रेल थानों में घटना की सूचना भेजी गयी है.
क्या कहते हैं एसएम
स्टेशन के पूर्वी छोड़ पर सुबह में रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना मिली. शव देखने से ट्रेन से गिर कर मौत होने की संभावना प्रतीत हो रही है. मृतकों की पहचान होने के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो सकता है.
रजनी रंजन, स्टेशन अधीक्षक, देसरी