वैशाली : शराब तस्कर को गिरफ्तार करने गयी पुलिस पर हमला, पुलिस पर हमला कर शराब से लदी गाड़ी लेकर फरार
हमले में अवर निरीक्षक व दो सिपाही गंभीर रूप से घायल छापेमारी के दौरान चार लोगों को किया गिरफ्तार हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी लालपोखर गांव में शराब कारोबारियों को पकड़ने की पुलिस पर शराब कारोबारी ही भारी पड़ गये. अचानक शराब माफियाओं ने पुलिस पर हमला बोल कर पुलिस की गाड़ी के […]
हमले में अवर निरीक्षक व दो सिपाही गंभीर रूप से घायल
छापेमारी के दौरान चार लोगों को किया गिरफ्तार
हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी लालपोखर गांव में शराब कारोबारियों को पकड़ने की पुलिस पर शराब कारोबारी ही भारी पड़ गये. अचानक शराब माफियाओं ने पुलिस पर हमला बोल कर पुलिस की गाड़ी के शीशे को तोड़ दिये और शराब से लदी गाड़ी लेकर फरार हो गये. इस दौरान सदर थाने के अवर निरीक्षक व दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में अवर निरीक्षक विंदा प्रसाद , सिपाही दीपक कुमार एक अन्य बताया गया. पुलिस पर हुई हमले को गंभीरता से लेते हुए सदर थानाध्यक्ष के नेतृत्व एक टीम गठित कर लालपोखर गांव में सघन छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार कर सदर थाना लेकर आयी. जिसके निशानदेही पर पुलिस अन्य लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
जानकारी के अनुसार सदर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी लाल पोखर गांव में शराब का एक बड़ा खेप उतारे जाने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही सदर थाने के अवर निरीक्षक विंदा प्रसाद दल बल के साथ दिग्घी लाल पोखर गांव जैसे ही पुलिस की गाड़ी पहुंची. अचानक पुलिस की गाड़ी देख शराब माफियाओं ने पुलिस की गाड़ी रोक दी. पुलिस जब तक कुछ करती वहां काफी संख्या में लोग जुट गये. और पुलिस की गाड़ी पर हमला बोल दिया. शराब माफियाओं ने पुलिस की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिये और शराब से लदी गाड़ी को लेकर फरार हो गया. हमले में अवर निरीक्षक विंदा प्रसाद व दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घटना की जानकारी तत्काल अवर निरीक्षक ने सदर थानाध्यक्ष को दी. पुलिस पर हुए हमले की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित कर टीम दिग्घी लालपोखर गांव पहुंच कर सघन छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार कर सदर थाना लाया गया. पकड़े गये लोगों के निशानदेही पर पुलिस अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
दिग्घी लाल पोखर गांव में शराब का एक बड़ा खेप उतारे जाने की सूचना मिली थी. छापेमारी करने गयी पुलिस की टीम पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया. इसमें एक अवर निरीक्षक व दो सिपाही घायल हो गये थे. थाने में चार लोगों के खिलाफ नामजद सहित कई अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस उन सभी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
ओम प्रकाश , सदर थानाध्यक्ष