दोषी डॉक्टरों पर कार्रवाई का आश्वासन, अनशन समाप्त
महनार सीएचसी में स्वास्थ्य सेवा आज से शुरू डीएम के निर्देश पर एसडीओ व डीएसपी ने अनशन तुड़वाया महनार : महनार सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में पिछले 15 दिनों से चिकित्सकों के कार्य बहिष्कार से बंद स्वास्थ्य सेवाएं सहित अन्य मांगो के समर्थन में नागरिक संघर्ष मोर्चा के सदस्यों का दो दिनों से जारी आमरण अनशन […]
महनार सीएचसी में स्वास्थ्य सेवा आज से शुरू
डीएम के निर्देश पर एसडीओ व डीएसपी ने अनशन तुड़वाया
महनार : महनार सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में पिछले 15 दिनों से चिकित्सकों के कार्य बहिष्कार से बंद स्वास्थ्य सेवाएं सहित अन्य मांगो के समर्थन में नागरिक संघर्ष मोर्चा के सदस्यों का दो दिनों से जारी आमरण अनशन गुरुवार की देर शाम समाप्त हो गया. महनार के एसडीओ मनोज प्रियदर्शी एवं डीएसपी रजनीश कुमार के आश्वासन के बाद अनशनकारियों ने अनशन तोड़ा. एसडीओ ने अनशन पर बैठे मृत्युंजय कुमार सिंह उर्फ गुल्लू सिंह एवं ध्रुव कुमार सिंह को जूस पिला कर अनशन समाप्त करवाया. इसके साथ ही शुक्रवार से महनार सीएचसी पर स्वास्थ्य सेवा फिर से शुरू हो जायेगी.
डीएम के हवाले से आश्वासन दिया कि शुक्रवार से सीएचसी में स्वास्थ्य सेवाएं शुरू हो जायेगी. डॉ जोहा तथा डॉ मुकेश सिंह चौहान को छोड़ कर शेष चिकित्सक सीएचसी में अपना योगदान करेंगे और स्वास्थ्य सेवाएं बहाल हो जाएगी. इस दौरान महनार बीडीओ डॉ सुदर्शन, थाना अध्यक्ष उदय शंकर , भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार मेहता, सांसद प्रतिनिधि अवधेश सिंह, लोजपा ज़िला अध्यक्ष टुनटुन सिंह, मनोज कुमार सिंह, जय कामरान, नवल किशोर सिंह, राकेश कुमार सिंह, अशोक सिंह मुखिया, धर्मेंद्र कुमार सिंह, रामावतार शर्मा, दिलीप सिंह, अरविंद सिंह , प्रियरंजन दास, मुक्कू सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे. वही बताते चले की बाबा गणिनाथ धाम सेवा आश्रम पलवैया में आयोजित हो रहे दो दिवसीय जयंती समारोह का उद्घाटन करने पहुंच रहे उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी एवं केंद्रीय खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री रामविलास पासवान के आगमन को लेकर डीएम हसनपुर में तैयारी का जायजा लेने पहुंचे थे. वही डीएम से सांसद प्रतिनिधि एवं अन्य लोगों ने सीएचसी की स्थिति से अवगत कराया .
इसके बाद डीएम के निर्देश पर एसडीओ एवं डीएसपी अनशन स्थल पहुंच कर अनशन तोड़वाया.