तेजस्वी के खिलाफ अापराधिक मुकदमा दर्ज, पप्पू यादव को बताया था भाजपा का एजेंट

हाजीपुर : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के विरुद्ध स्थानीय व्यवहार न्यायालय में अापराधिक मुकदमा दर्ज कराने के लिए परिवाद दायर कराया गया. बुधवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में जन अधिकार पार्टी, युवा परिषद के बिदुपुर प्रखंड अध्यक्ष उदय कुमार ने परिवाद दायर किया. 10 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2018 10:03 PM

हाजीपुर : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के विरुद्ध स्थानीय व्यवहार न्यायालय में अापराधिक मुकदमा दर्ज कराने के लिए परिवाद दायर कराया गया. बुधवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में जन अधिकार पार्टी, युवा परिषद के बिदुपुर प्रखंड अध्यक्ष उदय कुमार ने परिवाद दायर किया. 10 सितंबर को भारत बंद के दौरान तेजस्वी यादव ने सांसद एवं जाप संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के बारे में जो बयान दिया था, उसी परिप्रेक्ष्य में उनके खिलाफ परिवाद दायर कराया गया है.

बिदुपुर कल्याणपुर गांव निवासी लाल बहादुर राय के पुत्र 22 वर्षीय उदय ने परिवाद पत्र-2553/2018 में कहा है कि बिदुपुर प्रखंड के चेचर में इनके संगठन का कार्यालय है, जहां 11 सितंबर की सुबह कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद थे. हॉकर जब अखबार लाया तो उसमें पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव को भाजपा का एजेंट बताने वाला तेजस्वी यादव का बयान पढ़ने को मिला. भाजपा से फंड लेकर नकारात्मक राजनीति करने के पप्पू यादव पर लगाये गये आरोप को अापराधिक कृत्य बताते हुए राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व डिप्टी सीएम को भारतीय दंड विधान की धारा 500 एवं 504 के तहत आरोपित बनाया गया है. सीजेएम ने इस मामले को एसीजेएम ग्यारह के यहां भेजा, जहां 25 सितंबर को इसकी सुनवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version