हाजीपुर : पुलिस जीप से कुचल कर शिक्षक की मौत, पथराव, पुलिस ने की फायरिंग
महनार (हाजीपुर) : स्टेशन रोड में चुरा मिल के पास रविवार को पुलिस वैन से कुचल कर बाइक सवार शिक्षक की मौत हो गयी. मृत शिक्षक आकाश सिंह राठौर उर्फ संजय सिंह राठौर सहदेई ओपी क्षेत्र के मुरौवतपुर निवासी शंभु सिंह का पुत्र था. वह प्राथमिक विद्यालय फटिकवारा, बेनी टोला में शिक्षक पद पर कार्यरत […]
महनार (हाजीपुर) : स्टेशन रोड में चुरा मिल के पास रविवार को पुलिस वैन से कुचल कर बाइक सवार शिक्षक की मौत हो गयी. मृत शिक्षक आकाश सिंह राठौर उर्फ संजय सिंह राठौर सहदेई ओपी क्षेत्र के मुरौवतपुर निवासी शंभु सिंह का पुत्र था.
वह प्राथमिक विद्यालय फटिकवारा, बेनी टोला में शिक्षक पद पर कार्यरत था. संजय पटोरी कॉलेज से शिक्षक ट्रेनिंग का एडमिट कार्ड लेकर लौट रहा था. इसी दौरान महनार स्टेशन की ओर से आ रही पुलिस वैन ने कुचल दिया. इससे आक्रोशित लोगों ने महनार थाने को घेर कर उत्पात मचाया.
सूचना पर पहुंचे डीएसपी रजनीश कुमार व थानाध्यक्ष उदय शंकर ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया व थाना परिसर में खड़ी जेसीबी व अन्य वाहनों को क्षतिग्रस्त करने लगे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की. जिससे लोग इधर-उधर भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने लोगों को खदेड़ दिया.